किसानों का डाटा फीडिंग का कार्य शीघ्र संपन्न करें: कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 02 जुलाई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जिले के किसानों को लाभांवित करने के उद्देश्य से किसानों का डाटा फीडिंग का कार्य शीघ्र संपन्न करें।
यह निर्देश कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को पोलायकलां में पटवारियों एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए।रोजगार सहायकों को सहायता करने के निर्देश
कलेक्टर ने पटवारियों से कहा कि डाटा फीडिंग का कार्य तेजी से करें। काम में मदद के लिए ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक की सहायता प्राप्त करें। रोजगार सहायकों को सहायता करने के लिए निर्देशित किया गया है।
पौधारोपण करें क्षेत्र में
उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवक स्वयं एवं अपने आसपास के निवासियों एवं किसानो से पौधारोपण करवाएं एवं रोपित पौधों की रक्षा करने के लिए प्रेरित करें। इसी तरह उन्होंने जल संरक्षण के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब निर्माण कराने के लिए भी कहा।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी वीपी सिंह, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार मुकेश सांवले उपस्थित थे।