जिले में चारों ओर मानसून सक्रिय, वातावरण में घुली ठंडक
हरमुद्दा
रतलाम, 3 जुलाई। जिले में चारों ओर मानसून सक्रिय हो गया। सभी दूर रात में अच्छी बारिश हुई। इससे वातावरण में घुली ठंडक घुल गई। जिले में अबतक 8 इंच से अधिक बारिश दर्ज हो गई ।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तो मंगलवार को शहर में दिनभर तेज धूप रही। रात तक कोई संभावना नहीं थी कि बारिश होगी, लेकिन आधी रात के बाद झमाझम बारिश शुरू हुई। पूरी रात बरसात होती रही।
जिले अबतक 211 मिमी बारिश
चालू वर्षा सत्र में अब तक जिले में 211.6 मिलीमीटर औसत र्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इस अवधि में 175.3 मिमी ही बारिश दर्ज हुई थी। पिछले साल की तुलना में 36.3 मिमी अधिक बारिश दर्ज हो गई है।
रावटी में सबसे ज्यादा 61 मिमी बरसे बदरा, सबसे कम बाजना में 18 मिमी
3 जुलाई की सुबह 08 बजे समाप्त 24 घण्टों के दौरान रतलाम जिले में 37.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में जिले के रतलाम विकासखण्ड में 42.2 पिपलौदा विकासखंड में 32 मिमी, रावटी में 61.2 मिमी, आलोट में 41 मिमी, ताल में 36 मिमी, जावरा में 20 मिमी, बाजना में 18 मिमी व सैलाना में 52 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
अब तक रतलाम में सर्वाधिक 11 इंच के लगभग बारिश
चालू वर्षा सत्र में अब तक जिले में सर्वाधिक वर्षा रतलाम विकासखंड में 272.2 मिमी, सैलाना विकासखंड में 251 मिमी, जावरा में 191 मिमी, पिपलौदा में 213 मिमी, ताल में 289.8 मिमी, रावटी में 240.6 मिमी, बाजना में 151 मिमी, आलोट में 185 मिमी वर्षा दर्ज की गई।