सामाजिक सरोकार : बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रकृति और परिवेश से कृतज्ञता के साथ जुड़े

सी एम राइज स्कूल के उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा
मेघा योग्य लेवल-एक” की 3 दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षण कार्यशाला
हरमुद्दा
रतलाम, 6 अगस्त। टीम भावना से काम करने और बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रकृति और परिवेश से कृतज्ञता के साथ जुड़ना चाहिए।

यह विचार सी एम राइज स्कूल के उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने व्यक्त किए। तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र में श्री राठौर मौजूद थे।

सामाजिक कौशल को जाना विद्यार्थियों ने
सी एम राइज विनोबा रतलाम में “मेघा योग्य लेवल-एक” की 3 दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में भावनात्मक कौशल जैसे आत्मविश्वास की कमी को दूर करना, क्रोध पर नियंत्रण, हताशा से निपटने की क्षमता विकसित करना तथा विचार कौशल जिसमें संज्ञानात्मक क्षमता ध्यान और एकाग्रता में सुधार के साथ-साथ सामाजिक कौशल जैसे टीमों में काम करना, संयुक्त विकास को बढ़ावा देना था।
विभिन्न कौशल को आत्मसात किया विद्यार्थियों ने
आर्ट आफ लिविंग के शिक्षक मुरली, विवेक शर्मा, खुशाल पाल तथा अंजना नेमानी ने संगीत और संस्कृति के समन्वय से कार्यशाला को संपन्न करवाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न कौशल आत्मसात किए।समापन सत्र में उन्होंने अपने सुखद अनुभव भी साझा किए।
इन सभी का मिला मार्गदर्शन
खेल-खेल में हंसते-हंसाते सम्पन्न हुई कार्यशाला में तीन दिनों में विभिन्न अवसरों पर प्राचार्य संध्या वोरा, श्यामा वर्मा, प्रधान अध्यापक अनिल मिश्रा ने समय-समय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सीमा चौहान, अमित पारिख, अनिल खराड़ी ने अपना योगदान दिया। संचालन प्रशिक्षण प्रभारी राजाराम सेकवाडिया ने किया। आभार संस्था शिक्षक अमन सिंह राठौर ने माना।