वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पशु,जानवर है बीमार तो 1962 पर कॉल कर बुलाएं पशु चिकित्सक को -

पशु,जानवर है बीमार तो 1962 पर कॉल कर बुलाएं पशु चिकित्सक को

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम 03 जुलाई। राज्य शासन द्वारा संचालित पशुधन संजीवनी योजना का संचालन निरंतर किया जा रहा है। इसके तहत ग्रामीणजन टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके पशु चिकित्सक को बुला सकते हैं। अपने पशुओं का उपचार करवा सकते हैं। इसमें पशु कल्याण समिति का न्यूनतम शुल्क लिया जाता है।
यह जानकारी पशु चिकित्सा विभाग की जिला पशु कल्याण समिति की बैठक में दी गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित इस बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जावेद शकील, सीएसपी मानसिंह ठाकुर, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. एके राणा आदि उपस्थित थे।
योजना का करें व्यापक प्रचार-प्रसार
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बैठक में पशुधन संजीवनी योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। विभाग को फ्लेक्स बनवाकर जनपद कार्यालय परिसरों, पशु चिकित्सा विद्यालयों तथा पशु हाट बाजारों में चस्पा करवाने के निर्देश दिए। विभाग की विकासखंड स्तरीय पशु कल्याण समितियों का तेजी से गठन करने के निर्देश दिए।

होती है जांच आनंद कॉलोनी
इसमें अशासकीय सदस्य भी सम्मिलित हो सकते हैं। पशु कल्याण समिति का ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट से करवाने का अनुमोदन भी बैठक में किया गया। बताया गया कि रतलाम की आनंद कॉलोनी में पशु चिकित्सा विभाग की प्रयोगशाला कार्यरत है। जिसमें पशु चिकित्सक के निर्देशानुसार पशुओं का ब्लड टेस्ट यूरिन टेस्ट इत्यादि किया जाता है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिला पशु कल्याण समिति के आय तथा व्यय की जानकारी चार्ट बनाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट से ऑडिट करवा कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। तब आय तथा व्यय का अनुमोदन किया जाएगा।
हुए अनुमोदन कार्यों के
बैठक में विभाग के लिए इलेक्ट्रिक कार्टी एवं सर्जरी मशीन क्रय करने, जनभागीदारी से मुख्य ग्राम इकाई करिया तथा बल्लीखेड़ा के भवन निर्माण, जिला कार्यालय में वाटर कूलर आरओ के साथ लगाने हेतु जेम पोर्टल से क्रय करने, पालीक्लिनिक रतलाम के बायो मेडिकल वेस्ट निष्पादन के बिल भुगतान पंजीयन शुल्क राशि, रोग अन्वेषण प्रयोगशाला के लिए, बायोमेडिकल एनालाइजर विभाग के कार्यालय परिसरों में वृक्षारोपण हेतु ट्री गार्ड क्रय करने का अनुमोदन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *