समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो आजाद अध्यापक संघ करेगा आंदोलन, ज्ञापन सौंपा
हरमुद्दा
शाजापुर, 3 जुलाई। शिक्षकों की वर्षों से लम्बित आर्थिक और अनार्थिक समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग को लेकर आजाद अध्यापक संघ एवं चाणक्य शिक्षक अध्यापक संघ ने नवनियुक्त प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अरुण व्यास को ज्ञापन सौंपा। निराकरण नहीं हुआ तो धरना व चरण बद्ध आंदोलन करेंगे।
ज्ञापन सौंपते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान एवं समन्वयक आनन्द नागर ने बताया गया कि जिले के अधिकांश संकुलों द्वारा छठे वेतनमान के एरियर की द्वितीय किश्त का भुगतान शीघ्र किया जाए। सभी संकुलों पर पदस्थ शिक्षकों की ई सर्विस बुक, अर्जित अवकाश, प्रशिक्षण आदि की प्रविष्टियां भी अब तक सम्बंधित कर्मचारियों व प्राचार्यो द्वारा नहीं दी गई। अध्यापकों की क्रमोन्नति,वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी की जाने की मांग की गई। समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं हुआ तो धरना व चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।