मानसून मेहरबान, सैलाना में करीब 4 इंच बारिश, बच्चों की पहली मर्जी की छुट्टी, घरों में व्यंजनों का दौर
हरमुद्दा
रतलाम, 4 जुलाई। जिले में मानसून मेहरबान है। सैलाना में सबसे अधिक 96 मिमी बारिश हुई। जिले में अबतक 11 इंच बारिश हो चुकी है। जो कि गत वर्ष की तुलना में सवा तीन इंच से अधिक है। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित रही। घरों से गरमा गरम व्यंजनों की खुशबू आती रही।
रतलाम में बुधवार की रात 8 बजे 10 मिनट हुई तूफानी बारिश के बाद से रातभर बारिश होती रही। तेज हवा के साथ हुई बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई। सड़कों पर वाहनों से चलने वाले लोग परेशान हो गए। कई जगह जल भराव से दिक्कतें हुई। गुरुवार सुबह 4 बजे बारिश का सिलसिला चल रहा है।
बारिश की पहली मर्जी की छुट्टी, स्कूलों में उपस्थिति प्रभावित
सुबह स्कूल के समय बारिश होने से पहली मर्जी की छुट्टी हो गई। बच्चों के साथ ही अभिभावकों की जाने की इच्छा नहीं हुई। वहीं कई मम्मियों को ठंडे मौसम में नींद आ रही थी, टिफिन बनाने में भी आनाकानी के चलते बच्चों को स्कूल नहीं भेजा गया। इन सबके चलते स्कूलों में उपस्थिति प्रभावित रही। कई बच्चों को स्कूल बसों तक छतरी लगाकर छोड़ने गए।
बारिश में व्यंजन का लुत्फ
सुबह से बारिश का दौर चलने के चलने के कारण घरों फरमाइश के चलते से व्यंजनों के बनाने की खुशबू आती रही। कहीं भजिए तो, कहीं ताया बने। चटाकेदार व मसालेदार खानपान की मांग चलती रही।
जिला अब 82.3 मिमी आगे
गुरुवार को सुबह 8 बजे बीते 24 घण्टों में जिले में 62,5 मिमी बारिश हुई। जिले में अब तक 274.2 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। जबकि गत वर्ष 191.9 मिमी दर्ज हुई थी। जिला अब 82.3 मिमी आगे है।
सैलाना में करीब 4 इंच बारिश
गुरुवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में जिले में सर्वाधिक वर्षा सैलाना में 96 मिमी दर्ज हुई तो सबसे कम आलोट में 28 मिमी बारिश हुई। पिपलौदा में 57 मिमी, जावरा में 76 मिमी, रावटी में 57 मिमी बारिश, बाजना में 54 मिमी, रतलाम में 83.3 मिमी तथा ताल 49 मिमी बारिश दर्ज हुई।
रतलाम अव्वल, बाजना सबसे कम
चालू वर्षा सत्र में जिले में सर्वाधिक वर्षा रतलाम विकासखंड में 355.5 मिमी, सैलाना विकासखंड में 347 मिमी, जावरा में 267 मिमी, पिपलौदा में 270 मिमी, ताल में 238 मिमी, रावटी में 297 मिमी, बाजना में 205 मिमी, आलोट में 213 मिमी वर्षा दर्ज की गई।