सामाजिक सरोकार : जीतो लेडीज विंग लगा रही है शहर की सबसे बड़ी एक्ज़ीबिशन “उड़ान”, अन्य जिलों से भी आएंगे एक्जीबिटर्स

12 और 13 अगस्त को लायंस हाल में होगा आयोजन

शॉपिंग के साथ हर 2 घंटे में खुलेगा लकी ड्रा

वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करना ही उद्देश्य

हरमुद्दा
रतलाम, 10 अगस्त। वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जीतो लेडीज विंग द्वारा शहर की सबसे बड़ी एक्ज़ीबिशन “उड़ान” का आयोजन किया जा रहा है।  इसमें साड़ी, सूट, वेस्टर्न वियरस, एसेसरीज़, स्टेशनरी , टॉयस, हैंडमेड आर्टिकल्स के साथ साथ स्नैक्स और भी बहुत सारे आइटम्स उपलब्ध रहेंगे।

जीतो की मीडिया प्रभारी योगिशा बरमेचा ने हरमुद्दा को बताया कि यह एक्ज़ीबिशन 12 और 13 अगस्त को लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पम्प के पीछे सुबह 11 से रात 10 बजे तक होगी।

इनके हाथों होगी शुरुआत

चेयरपर्सन रीतिका संघवी ने बताया कि इस एक्ज़ीबिशन की ओपनिंग सेरेमनी में चीफ गेस्ट मिसेज़ नीलम नरेंद्र सूर्यवंशी व स्पेशल गेस्ट मिसेज़ हनी सुनील डोरा और मिसेज़ कविता संजीव पांडे होंगी। प्रोग्राम की क्लोसिंग सेरेमनी के गेस्ट मिसेज़ रश्मि डफरिया होंगी।

बाहर से भी आएंगे एक्जीबिटर्स

प्रोजेक्ट की कन्वेनर राखी जैन और को कन्वेनर अर्चना मेहता ने बताया कि रतलाम के अलावा यहाँ बाहर से भी एक्सीबिटर्स आएंगे । साथ ही इसमें सधार्मिक भाई बहन के लिए 2 स्टाल्स निःशुल्क भी दिए गए है । शॉपिंग के साथ साथ आप लकी ड्रा के विनर भी बन सकते है जो की हर 2 घंटे में खुलेंगे।

वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करना ही उद्देश्य

सेक्रेटरी श्वेता पाटनी ने बताया की इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करना है।

जीतो लेडीज विंग का आह्वान

जीतो लेडीज विंग की पूरी टीम ने सभी से आह्वान किया है कि आप सभी अपने व परिवार के लिए शॉपिंग के लिए आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *