अनुकरणीय पहल : अतीत का बलिदान देश के भविष्य को करता है प्रेरित, श्रद्धांजलि देने की अनूठी संकल्पना

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा

श्री गडकरी ने सिद्धार्थ काश्यप द्वारा निर्मित म्यूजिकल शॉर्ट फिल्म ‘‘आजादी’’ की लांच

फिल्म के पोस्टर का किया श्री गडकरी ने अनावरण

हरमुद्दा
नागपुर, 12 अगस्त। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे देश का इतिहास बहुत समृद्ध है और अगर हम स्वतंत्रता संग्राम के महान देशभक्तों और क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेंगे तो हमें भविष्य के राष्ट्रीय कार्यों के लिए प्रेरणा मिलेगी। उनकी उपलब्धियाँ, विचार और नेतृत्व आज की पीढ़ी के लिए अमूल्य मार्गदर्शक हैं। जब हम स्कूल में बच्चे थे तो तरह देशभक्ति के गीत राष्ट्रीय गौरव जगाते थे, इसे याद करते हुए श्री गडकरी ने सिद्धार्थ काश्यप द्वारा निर्मित संगीतमय लघु फिल्म ‘‘आजादी’’ की सराहना की, जिसे आज प्रदर्शित किया गया।

फिल्म लांच करते हुए श्री गडकरी साथ में है श्री काश्यप

सिद्धार्थ काश्यप की एस के म्यूजिक वर्क्स द्वारा निर्मित यह लघु फिल्म ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाने हेतु की गई अनूठी पहल है। इस संगीतमय श्रद्धांजलि में,  भारत के स्वतंत्रता संग्राम को दर्शाने वाला एक अदभुद गीत शामिल है जिसकी संकल्पना और संगीत संगीतकार सिद्धार्थ कश्यप जो कि रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप के सुपुत्र है, उनके द्वारा की गई है, गीत मोहित चौहान द्वारा गाया गया और इसके गीतकार शकील आजमी हैं। इस लघु फिल्म का लेखन और निर्देशन रतलाम में पले बढ़े अंशुल विजयवर्गीय ने किया है। लॉन्च समारोह में ‘‘आजादी’’ लघु फिल्म दिखाई गई और इस लघु फिल्म के पोस्टर का अनावरण नितिन गडकरी के हाथों हुआ।

श्रद्धांजलि देने की अनूठी संकल्पना

श्री गडकरी का स्वागत करते हुए

स्वतंत्रता संग्राम के हमारे वास्तविक नायकों को श्रद्धांजलि देने की अनूठी संकल्पना के लिए केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने संगीतकार और एस के म्यूजिक के संचालक सिद्धार्थ कश्यप की बहुत प्रशंसा की। इस प्रयास के लिए उन्होंने ‘‘आजादी’’ की पूरी टीम को बधाई दी और उनकी सफलता की कामना की। श्री गडकरी ने कहा कि ऐसी कलाकृतियाँ आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं तथा देशभक्ति और राष्ट्र सेवा के मूल्यों को विकसित करने में मदद करेंगी।

नए भारत के आदर्श नेता श्री गडकरी : सिद्धार्थ काश्यप

कार्यक्रम का परिचय देते हुए सिद्धार्थ कश्यप ने कहा कि नितिन गडकरी एक प्रभावशाली व्यक्तित्व और वह उनके काम से प्रेरणा लेते हैं। गडकरी नए भारत के आदर्श नेता हैं और उन्होंने भविष्य को ध्यान में रखते हुए देश के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है। सिद्धार्थ कश्यप ने कहा कि, संगीतकार होने के नाते, मुझे यह सुनिश्चित करना था कि मैं समय यात्रा की भावनाओं को आत्मसात कर सकूं। 1857 से लेकर 1947 तक की समयावधि की  पूरी यात्रा को प्रभावशाली ढंग से संगीत और भावनाओं के माध्यम से महसूस किया जाना था। इसके अलावा, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदानों के बारे में युवाओं में जागरूकता, हम मनोरंजन मीडिया के माध्यम से लाना चाहते थे।

दर्शकों को समय यात्रा अभियान पर ले जाती है फिल्म

उन्होंने आगे बताया कि, यह लघु फिल्म दर्शकों को समय-यात्रा अभियान पर ले जाती है,  जो उनके विचारों को समृद्ध करती है और उनमें एकता और सम्मान का पोषण करती है। यह काल्पनिक लघु फिल्म वर्तमान पीढ़ी के बच्चों के एक समूह को चित्रित करती है जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक क्षणों को देखने के लिए एक जादुई समय-यात्रा साहसिक यात्रा पर निकलते हैं।

कठिन मगर रोमांचकारी अनुभव : मोहित चौहान

गायक मोहित चौहान ने लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस वर्तमान पीढ़ी को आजादी जैसे गीत की बहुत आवश्यकता है। यह एक कठिन लेकिन रोमांचकारी अनुभव था क्योंकि यह गाना उन सभी ऐतिहासिक आंदोलनों को भावनात्मक रूप से जीवंत बनाने के बारे में है। समय यात्रा के समानांतर चल रहे उतार-चढ़ाव वास्तव में चुनौतीपूर्ण थे। मैंने इस प्रोजेक्ट का भरपूर आनंद लिया और यह गाना सबसे अच्छे गानों में से एक है जो मेरे दिल के बहुत करीब है।

लोगों के बलिदान को सलाम करता है गीत : शकील आजमी

गीतकार शकील आजमी ने कहा कि यह गाना कई मायनों में अलग है। इस गीत को लिखना कठिन था क्योंकि इसमें ज्ञात और अज्ञात नायकों की भावनाओं को उनके नाम का उल्लेख किए बिना दर्शाया जाना था। यह गीत उन सभी लोगों के बलिदानों  को सलाम करता है जिन्होंने स्वतंत्र होने के एकमात्र उद्देश्य के लिए अंग्रेजों के लगातार उत्पीड़न को सहन किया। यह गीत आज के युवाओं के लिए कड़ी मेहनत से अर्जित स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित करता है। इसलिए ‘‘बड़ी महंगी है ये आजादी’’ गाने की हुक लाइन है।

वास्तविक उदाहरणों को वीएफएक्स से बनाया प्रभावी : अंशुल विजयवर्गीय

निर्देशक अंशुल विजयवर्गीय ने कहा, आजादी ने मुझे आज किशोरों, युवाओं और वयस्कों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर दिया। एक लेखक और निर्देशक के रूप में, मैं अपने विचारों को कमजोर किए बिना इस लघु फिल्म को बनाने में सक्षम होने के लिए आभारी हूं। वीएफएक्स प्रभावों के साथ इतिहास के वास्तविक उदाहरणों को शक्तिशाली गीत और गायन द्वारा समर्थित स्क्रीन पर जीवंत बनाया गया है। इसके अलावा,  जो  वीडियो है वह  ऑडियो को सहजता से पूरा करता है, जिसमें मनोरम और कलात्मक रूप से तैयार किए गए शॉट्स और दृश्य हैं जो देखने में  बहुत ही आकर्षक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *