स्वतंत्रता दिवस : हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा पर्व, जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
⚫ मुख्यमंत्री के संदेश का होगा वाचन
⚫ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का होगा सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम 14 अगस्त। रतलाम जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा, जहां जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर ध्वजारोहण करेंगे, परेड की सलामी लेंगे।
कार्यक्रम प्रातः 8:58 बजे से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा। हर्ष फायर होगा, मार्च पास्ट होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा उत्कृष्ट कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
व्यापारी साथी करेंगे ध्वजारोहण
कांग्रेस नेता शांतु गवली ने बताया कि 15 अगस्त (स्वंतत्रता दिवस) के अवसर पर बाजना बस स्टैंड चौराहे पर क्षेत्र के सभी व्यापारी एवं समाजजन द्वारा झंडा वंदन सुबह 9. 30 बजे सभी साथियों द्वारा किया जाएगा। शांतु गवली मित्र मंडल ने सभी व्यापारी साथियों एवं क्षेत्र वासियों से राष्ट्रीय उत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है।