पुलिसकर्मियों को सम्मान : उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 50 पुलिस अधिकारी स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में होंगे सम्मानित
⚫ उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर को एक रिवाल्वर और प्रशस्ति पत्र
⚫ रतलाम के तत्कालीन सीएसपी हेमंत चौहान और बिलपांक उप निरीक्षक अमित शर्मा को मिलेगा रुस्तमजी पुरस्कार
⚫ रतलाम में पदस्थ रहे रऊफ खान भी होंगे सम्मानित
हरमुद्दा
भोपाल, 14 अगस्त। मध्य प्रदेश के गृह विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 पुलिस अधिकारियों को केएफ रुस्तमजी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वालों की सूची में रतलाम के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर को एक रिवाल्वर और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा चार पुलिस अधिकारियों को 12 बोर गन तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इनमें तीन भोपाल से सुदीप गोयनका, मनीष साहू, रवि बैरागी तथा एक गुना से बृजमोहन रावत हैं।
पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा हस्ताक्षरित सूची में रतलाम के तत्कालीन सीसी हेमंत चौहान, बिलपांक थाना के उपनिरीक्षक अमित शर्मा तथा रतलाम में पदस्थ रहे रऊफ खान को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान स्वरूप ₹50000 एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।