ऑपरेशन एमडी : एक और नशे के कारोबारी पर पड़े पुलिस के हाथ

शाहरुख पर है आपराधिक प्रकरण दर्ज

पूर्व में पकड़े गए आरोपों से पूछताछ में जुड़ रही है कड़ियां

हरमुद्दा
रतलाम, 16 अगस्त। पुलिस प्रशासन का नशे के कारोबारियों पर शिकंजा बढ़ता जा रहा है। जैसे-जैसे कारोबारी पकड़ में आ रहे हैं, वैसे वैसे कड़िया जुड़ रही है। बुधवार को पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार किया है। नशे के कारोबारी पर पूर्व से ही अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

पुलिस की जरूरत में आरोपी

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर मैदानी पुलिस लगातार सक्रिय हो रही है और मुखबिर की सूचना पर उनकी धरपकड़ कर रही है। बिलपांक थाना प्रभारी ओ.पी.सिंह चोंगड़े के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम ने पूर्व में पकड़े गए आरोपी जावेद का ऑनलाईन ट्रांजेक्शन का एनालिसिस करने पर शाहरुख पिता इशाक खान का नाम भी सामने आया। पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह शाहरुख को भी एमडी ड्रग्स बेचता था। आरोपी शाहरुख को बुधवार को रुनीजा फांटे से गिरफ्तार किया गया।

जावेद और जफर से खरीदता था शाहरुख एमडी

पूछताछ में शाहरुख ने बताया कि वह जावेद और जफर से एमडी खरीदता था। वर्ष 2023 में आरोपी शाहरुख ने जावेद से 14 बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर करीबन 200000 रुपए का एमडी खरीदा है। आरोपी शाहरुख रतलाम-उज्जैन बार्डर पर ग्राम रुनीजा थाना रुनीजा जिला उज्जैन का रहने वाला है। जो जावेद और जफर से अवैध रूप से मादक पदार्थ खरीदकर रतलाम तथा उज्जैन में नशा करने वालो को बेचता था।

शाहरुख पर दर्ज है आपराधिक प्रकरण

नशे का कारोबारी आरोपी शाहरुख

आरोपी शाहरुख छतरपुर जिले के भगवा थाने के अपराध में 90 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया।  2015 से 2022 तक जेल काटने के बाद पुनः सक्रिय हो गया था। 2023 में इंदौर जिले के भंवरकुआ थाने के अपराध में डेढ़ माह सजा काटने के बाद पुनः रतलाम और उज्जैन में सक्रिय होकर अवैध मादक पदार्थ अफीम, गांजा, एमडी, स्मैक बेचता था।

सराहनीय भूमिका

नशे के कारोबारी को पकड़ने में थाना प्रभारी बिलपांक ओ.पी.सिंह चोंगडे, उप निरीक्षक अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, विजयसिंह बामनिया, प्रधान आरक्षक राहुल जाट थाना नामली, हिमाशु यादव थाना बरखेड़ा, राजेन्द्र राव जगताप, मनमोहन शर्मा सायबर सेल, आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल, आरक्षक हेमन्त यादव, आरक्षक दुर्गालाल गुजराती, विनोद सोलंकी, अर्जुन गणावा, बुआर सिंह, आर. जसवन्त राठौर का सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *