चुनाव की तैयारी : रोल प्रेक्षक आरओ, इआरओ, एईआरओ के कार्यों की तैयारी का आज लेंगे जायजा, जिले के मतदान केंद्रों का करेंगे निरीक्षण
⚫ संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक डॉ. गोयल लेंगे बैठक
⚫ सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित
हरमुद्दा
रतलाम, 16 अगस्त। संभाग आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक डॉ. गोयल आगामी बुधवार को रतलाम में बैठक लेंगे जिसमें उनके द्वारा आरओ, इआरओ, एईआरओ के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित होने वाली बैठक का समय दोपहर 1 बजे रहेगा। रोल प्रेक्षक जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाइजर, सेक्टर अधिकारियों को अपने आवंटित मतदान केंद्र क्षेत्र पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही सभी एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान रोल प्रेक्षक को जानकारी से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की है नियुक्ति
उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए उज्जैन संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल को रतलाम जिले के लिए रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।