सामाजिक सरोकार : देशभक्ति पूर्ण गीतों की उम्दा प्रस्तुति ने कर दिया अभिभूत, स्वर्णिम स्वरों ने बिखेरा सुरों का जादू

संस्कार भारती के बैनर तले हुआ आयोजन

जूनियर और सीनियर वर्ग में हुई गीत गायन प्रतियोगिता

जूनियर समूह प्रथम कु. रुद्राणी तांदेल रही अव्वल

सीनियर समूह में परमजीत गांधी ने मारी बाजी

हरमुद्दा
रतलाम, 17 अगस्त। देशभक्ति पूर्ण गीतों की उम्दा प्रस्तुति ने अभिभूत कर दिया। रतलाम के स्वर्णिम स्वरों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। जूनियर समूह में रुद्राणी तांदेल अव्वल रही तो सीनियर समूह में परमजीत गांधी ने बाजी मारी।

कार्यक्रम में मौजूद श्रोताजन

यह सब हुआ संस्कार भारती इकाई रतलाम द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर “रतलाम के स्वर्णिम स्वर” गीत गायन प्रतियोगिता में। महाराष्ट्र समाज शारदा मंदिर स्टेशन रोड प्रतियोगियों ने स्वरों का जादू बिखेरा।

दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सुरेका ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों, निर्णायकों का स्वागत अनिमा शर्मा, अनु तिवारी चन्द्रकांत वायगांवकर ने किया। तत्पश्चात् संस्कार भारती का ध्येय गीत प्रशांत शौचे द्वारा प्रस्तुत किया गया। संपूर्ण वन्देमातरम् का गायन रूचि चौहान द्वारा किया गया। संस्था का परिचय सुहास चितले ने दिया।

सुमधुर प्रस्तुतियां ने किया भाव विभोर

गीत गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग समूह के चयनित प्रतियोगी द्वारा किया गया । सर्वप्रथम जूनियर / सीनियर समूह वर्ग समूह में प्रथम राउण्ड देशभक्ति गीतों पर आधारित था एवं दूसरा राउण्ड मेरी पसंद का गीत से हुआ । दोनों वर्ग समूह में कुल छः-छः प्रतियोगी ने अपने गायन की समधुर प्रस्तुतियां देकर उपस्थितों को भावविभोर कर दिया।

निर्णायकों ने इन्हें चुनाव विजेता

निर्णायक चावरे, ब्रह्मे एवं मुरारी

गायन प्रतियोगिता के ऑडिशन राउण्ड के निर्णायक स्नेहा पंडित, किरण छाबड़ा एवं अमित शर्मा रहे। फाईनल राउण्ड के निर्णायक डॉ. रोहित चांवरे, अंकिता ब्रह्मे एवं पं. अनिरूद्ध मुरारी द्वारा श्रेष्ठ प्रतियोगी का चयन किया गया । प्रतियोगिता के जूनियर समूह प्रथम कु. रुद्राणी तांदेल, द्वितीय कु.अवनी उपाध्याय एवं कु.भूवि व्यास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर वर्ग समूह में परमजीत गांधी प्रथम, पुलकित निगम द्वितीय एवं नयन सुभेदार तृतीय स्थान पर विजेता रहे।

विजेताओं को किया पुरस्कृत

सीनियर वर्ग के विजेता को पुरस्कार करते हुए अतिथि
जूनियर वर्ग के विजेता को पुरस्कार करते हुए अतिथि

चयनित प्रतियोगियों को स्मृति चिह्न श्यामकांत भोरकर एवं गौरव कटारिया द्वारा पुरस्कृत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के मंच एवं तकनीकी संयोजन सतीश भावे, तल्लीन त्रिवेदी, विजेन्द्र सिसोदिया द्वारा किया गया। संगीत प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सामूहिक राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ। संचालन किरण छाबड़ा ने किया। संस्था के सचिव मिलिन्द करंदीकर ने आभार माना।

फोटो : लगन शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *