पुलिस ने किया रेस्क्यू : वेश्यावृत्ति के धंधे के चंगुल से बचाया तीन नाबालिगों को, आरोपी महिला शीला मौके से फरार

इशारा मिलते ही बांछड़ा समुदाय के परवलिया डेरे पर कार्रवाई

एक इंदौर और तीन गुजरात के आरोपियो को किया गिरफ्तार

जैसे ही मकान का दरवाजा खोला तो वैसे ही वहां मिली तीन नाबालिग

हरमुद्दा
रतलाम, 21 अगस्त। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए परवलिया के बांछडा डेरे से तीन नाबालिग बालिकाओ को वेश्यावृति से मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यहां पर एक महिला अपनी बेटी सहित रिश्तेदारों की बेटियों को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल रही थी। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी महिला फरार हो गई, जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि परवलिया में बांछड़ा डेरे पर शीला पति अशोक चौहान नामक महिला अपनी बेटी सहित रिश्तेदारों की बेटियों से राशि वसूल करवा रही है। तत्काल कोई एक्शन लिया जाए, तो बड़ी सफलता मिल सकती है।

किया गया टीम का गठन प्रशिक्षु आईपीएस ने किया नेतृत्व

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया और रिंगनोद थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। तीन नाबालिग को चंगुल से मुक्त कराते हुए चार आरोपियो को गिरफ्तार किया।

ऐसे पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में मौके पर पूरी टीम मौजूद हुई और जैसे ही पुंटर द्वारा इशारा करने पर फोर्स द्वारा तत्काल दबीश दी गई। पुलिस को देखकर सकरी गली का फायदा उठाकर आरोपिया शिला चौहान मौके से फरार हो गई। आरोपी महिला मकान की तलाशी लेते पहले कमरे का फाटक खोलकर देखते कमरे में से तीन नाबालिग बालिकाओ को रेस्क्यु कर 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

किया गया इन धाराओं में प्रकरण दर्ज

आरोपियो का कृत्य धारा 372 भा. द. वि., अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा-3,5,6,7 एवं 3 / 17, 11 (6)/12 लैगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत दण्डनीय होने से अपराध क्रं. 291/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इन चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौके से पुलिस ने दीपक पिता रूपेश सांवरिया जाति प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी 514/18 मेघदुत नगर विजयनगर इन्दौर (म.प्र.)।

⚫ मयूर पिता रमन भाई तरबदा उम्र 28 वर्ष निवासी देरोबी तहसील संखेडा जिला छोटा उदयपुर गुजरात।

⚫ नितेश पिता गणपतसिंह परमार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम आथमना पोस्ट अडदरा
तहसील कालोल जिला पंचमहल गुजरात

⚫ दीपक कुमार पिता सक्कुर भाई चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम आम्बा वाला फलिया तहसील-गोगोबा जिला पंचमहल गुजरात।

आरोपी महिला हुई फरार

पुलिस ने बताया कि पुलिस की रेस्क्यू कार्रवाई में शिला पति अशोक चौहान जाति बांछड़ा निवासी – परवलिया बांछड़ा डेरा थाना रिगंनोद जिला रतलाम फरार हो गई जिसकी तलाश की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

बांछड़ा समुदाय के डेरे पर किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशिक्षु आइपीएस मयुर खंडेलवाल, उप निरीक्षक नागेश यादव, इन्द्रपाल सिंह राठौर, रणवीर सिंह तोमर, शुभम सिंह बुंदेला, शकील मोहम्मद, शिवप्रताप सिंह, असलम खान, जितेन्द्र व्यास, राकेश पाटीदार, हीरालाल आर्य, अजय जाट, दीपेश बरसोलिया, मोहसिन खान, कौशल्या धनगर, भावना पडियार, पूजा कुंवर थाना औ. क्षैत्र जावरा से निरी. प्रकाश गडरिया सहित 30 कर्मचारियो के बल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *