ठग गिरोह पुलिस की पकड़ में : 16 लोगों के नेटवर्क ने 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी अवैध तरीके से रुपए जमा कर अधिक देने का लालच देने वाले आए पुलिस की पकड़ में,

धोखाधड़ी करने वाले 6 लोगों के खिलाफ शिकायत

फर्जी कम्पनी एमटीईएफ विरुद्ध कार्रवाई

फर्जी से ठगे गए लोगों से की पुलिस ने चर्चा

हरमुद्दा
रतलाम, 25 अगस्त।  भोले भाले लोगों को कम समय में रुपए अधिक होने का लालच देने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में फरजियों द्वारा ठगाए गए लोगों से भी चर्चा किया और उनकी कर प्रणाली को जाना। लोगों की शिकायत के बाद कार्रवाई की गई और गिरफ्तार किया गया। 16 लोगों ने 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामला करोड़ों की धोखाधड़ी का भी हो सकता है।

पत्रकार से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा

   
पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि जिले के लोगों को पुलिस द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि वह फर्जी तरीके से रुपए अधिक करने वालों के चंगुल फंसकर लालच में ना आए। पुलिस द्वारा इस मामले में सक्रियता से कार्रवाई की जा रही थी। तभी फरियादी सलीम पिता काले खां उम्र 50 साल निवासी 106 छीपापुरा जावरा ने बताया कि मोहम्मद फेज उर्फ निक्कु पिता कमरुद्दीन उम्र 38 साल निवासी ग्राम बामनखेड़ी हा.मु. निम्बाहेड़ा जिला चितोड़गढ़ (राज.), आजमखान पिता उमर खान आयु 40 वर्ष निवासी नजरबाग जावरा, हुजेफा जम्माली बोहरा निवासी नीमच, आलोक पाल पिता शिवपाल उम्र 39 साल निवासी आण्टिया चौराहा के सामने जावरा, वाजिद पिता वलीमोहम्मद निवासी सागरपेशा जावरा जिला रतलाम, वसीम पिता मोज्जम निवासी जवाहरपथ जावरा द्वारा धोखाधड़ी करते हुए एमटीएफई कम्पनी व्दारा आमजनता को आनलाईन एप के माध्यम से रुपये जमा करवाकर भारी फायदा कमाने का लालच देकर रुपये एठने के सम्बन्ध मे रिपोर्ट की।

की टीम गठित

पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा  के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के नेतृत्व में टीम गठीत की गई।

प्रकरण दर्ज कर मामला लिया विवेचना में

थाना औ क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्र 529/24.08.23 धारा 406,420,120(बी) भादवि , 21(1), 21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया

आरोपी फर्जी कंपनी एमटीएफई करते थे संचालित

विवेचना में आरोपी वाजिद पिता वली मोहम्मद निवासी सागरपेशा जावरा, वसीम पिता मोज्जम निवासी जवाहर पथ जावरा और हुजेफा जमाली पिता सैफुद्दीन जमाली बोहरा उम्र 48 साल निवासी कलेक्टर कार्यालय के पास बोहरा कालोनी नीमच से पूछताछ की। आमलोगो को भारी फायदा कामने का लालच देकर लोगो से कनाडा देश की कम्पनी व्दारा भारत में अनाधिकृत रुप से संचालित एक एप के माध्यम एमटीएफई फर्जी कम्पनी को संचालित कर आम जनता को रुपये जमा कर अधिक रुपये देने का लालच का झांसा देकर आम जनता का रुपया जमा करते थे।

16 लोगों द्वारा 21 लाख का फ्रॉड

एमटीएफई फर्जी कम्पनी व्दारा आमजनता की मेहनत की भारी मात्रा मे पूंजी आनलाईन जमा कर गबन कर भाग जाना बताना स्वीकर करने पर गिरप्तार किया गया। अभी तक की विवेचना से 16 लोगों से लगभग 2100000/- रुपये (ईक्कीस लाख रुपये) का फ्राड की जानकारी सामने आई है। आरोपी वसीम एवं वाजीद व्दारा एप के माध्यम से संचालित होने वाली फ्राड कम्पनी जिससे फ्राड किया गया। उससे सम्बन्धित दो मोबाईल फोन जब्त किए गए। शेष आरोपियों के विरुद्ध धरपकड़ जारी है ।

पुलिस की आमजन से  अपील

आमजनता से अपील की जाती है कि अवैध तरिके से अपने रुपये को अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अनाधिकृत एप/लिंक/वेबसाईड/वीडियो काल/अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किए जाने वाले फ्राड से सावधान एवं सजग रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *