दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने बाइक सवार किसान और हाली को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत
⚫ ड्राइवर कंडक्टर हुए मौके से फरार
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर,
⚫ बस में सवारी यात्रियों को छुड़वाया रतलाम
⚫ दोनों के शव को निकाल कर पहुंचा मेडिकल कॉलेज
हरमुद्दा
रतलाम, 1 सितंबर। राजस्थान रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल पर सवार किसान और हाली को चपेट में ले लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर फरार हो गए। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची। बस में सवारी यात्रियों को अन्य साधनों से रतलाम पहुंचाया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम सैलाना मार्ग पर पलसोड़ा फंटे के पास (इंदौर उदयपुर बस) बांसवाड़ा से रतलाम आ रही राजस्थान रोडवेज की बस क्रमांक आर जे 35 पीए 0539 के चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार पलसोड़ा निवासी किसान दुलीचंद राठौर और उसके हाली कमल मईड़ा को पीछे से टक्कर मार कर चपेट में ले लिया। दोनों के शव बस में आगे की तरफ़ फस गए। हादसे के तत्काल बाद आसपास की भीड़ जमा हो गई। मगर चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। नाराज लोगों ने बस का घेराव भी कर दिया।
काफी मशक्कत के बाद निकल दोनों के शव
पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव को निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, वहीं बस को जब्त कर थाने ले आए। बस में सवारी यात्रियों को अन्य साधनों से रतलाम भेजा गया।