सामाजिक सरोकार : चरित्र और समाज का निर्माण करता है शिक्षक

भाजपा मध्य प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शाहनवाज़ुद्दीन कुरैशी ने कहा

जिला वॉलीबॉल संघ ने किया पूर्व खिलाड़ी शिक्षक का सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 5 सितंबर। शिक्षक न केवल एक गुरु के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं बल्कि वह प्रारंभ से ही व्यक्ति में चरित्र एवं समाज निर्माण की भूमिका के साथ-साथ शारीरिक दक्षता बनाए रखने के लिए खेल की सार्थक भूमिका निभाते हैं।

यह विचार भाजपा मध्य प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शाहनवाज़ुद्दीन कुरैशी ने व्यक्त किए। कार्यक्रम संयोजक प्रकाश व्यास ने हरमुद्दा को बताया कि श्री कुरैशी शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा आयोजित पूर्व खिलाड़ी शिक्षक के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

अतिथियों का किया स्वागत

कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ सलाहकार पेंशनर्स एसोसिएशन विजय प्रकाश दुबे, विशेष अतिथि मुबारिक आर खान, जिला डायरेक्ट वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष यू एल भाटी का स्वागत कार्यक्रम संयोजक प्रकाश व्यास द्वारा शाल, मेडल एवं पुष्पहार से किया।

इनका हुआ सम्मान

सम्मानित शिक्षक एवं खिलाड़ी

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा खिलाड़ी शिक्षक वॉलीबॉल सर्व आई यू कुरैशी चुन्नू भाई, लोकेंद्रसिंह डोडिया, योगेंद्रसिंह राठौर, शांतिलाल मोगरा, अशोक गोयल, नंदकिशोर गहलोत, जगदीश पानौला, सहित वॉलीबॉल में योगदान देने वाले खिलाड़ी सुभाषचंद्र व्यास, मनोहर पचौरी, सुरेश गयादीन, सुरेश व्यास, महेश कुमार ओझा, ओमप्रकाश जोशी, प्रदीप ओझा, गोपाल दशोत्तर, चंद्रकांत व्यास, श्याम ललवानी आदि का शाल, मेडल एवं पुष्पहार से स्वागत सम्मान किया। संचालन लक्ष्मण पाठक ने किया। आभार महेंद्रसिंह राठौड़ ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *