वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामूहिक निःशक्त विवाह आयोजन 11 जुलाई को रतलाम में हरमुद्दा -

सामूहिक निःशक्त विवाह आयोजन 11 जुलाई को रतलाम में हरमुद्दा

1 min read

हरमुद्दा

रतलाम 06 जुलाई। जिला प्रशासन रतलाम द्वारा जिला स्तर पर दिव्यांग युवक-युवतियों के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आगामी 11 जुलाई को बरबड़़ सभागृह सैलाना रोड रतलाम पर किया जा रहा है।आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए विभिन्न जिला अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपे है।
दी गई जिम्मेदारी
विवाह आयोजन के पूर्व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर विवाह स्थल तक दिव्यांगजनों को लाने ले जाने की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट, सैलाना को दायित्व सौंपा गया है। विवाह स्थल पर पुलिस व पार्किंग व्यवस्था हेतु नगर पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है।
तैयारी के लिए बांटे कार्य
विवाह उपरांत विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र विवाह स्थल पर अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदाय करना, वर वधू के समस्त पत्रों की जांच कर अभिमत प्रस्तुत करना, विवाह के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार, साफ-सफाई, पेयजल, विवाह स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, चलित टॉयलेट, कचरा गाड़ी की व्यवस्था उपायुक्त नगर निगम करेंगे।
कौन क्या क्या करेगा
विवाह स्थल पर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था व एंबुलेंस की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम द्वारा की जाएगी। बारात चल समारोह की संपूर्ण व्यवस्था, निशक्त वधुओं को तैयार कर चिन्हित विवाह वेदी तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा की जाएगी। निशक्त विवाह हेतु चयनित वर वधू के समस्त प्रपत्रों की जांच, दिव्यांग विवाह के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार व वर वधू को उनके निवास से विवाह स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेंगे। विवाह स्थल पर निशक्त जोडों की उनकी धार्मिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया जाने की संपूर्ण व्यवस्था, भोजन व्यवस्था उप संचालक सामाजिक न्याय व निशक्तजन कल्याण द्वारा की जाएगी। अतिथियों के आगमन स्वागत एवं बैठक व्यवस्था/मंच व्यवस्था एवं मंच पर आायोजित होने वाले कार्यक्रमों की संपूर्ण व्यवस्था प्रधानाध्यापक एवं समस्त विभागीय कर्मचारी जनचेतना बधिर एवं मंदबुद्धि विद्यालय रतलाम द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *