सामाजिक सरोकार : सेवानिवृत्त आईजी सतीश सक्सेना ने पूछी प्रो हाशमी की कुशलक्षेम
⚫ प्रो. हाशमी ने शाल व श्रीफल भेंट कर सक्सेना का किया स्वागत
हरमुद्दा
रतलाम, 9 सितंबर। पुलिस विभाग के सेवानिवृत्ति आईजी सतीश सक्सेना शनिवार को रतलाम के ख्यात चिंतक और कवि प्रोफेसर अज़हर हाशमी के इंदिरा नगर निवास पहुंचे और उनकी कुशलक्षेम पूछ कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री सक्सेना ने प्रोफेसर हाशमी के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए लेखन के क्षेत्र में और प्रसिद्धि पाने की शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस दौरान प्रो. हाशमी ने सक्सेना से उनके परिवार के बारे में भी जानकारी लेकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रो. हाशमी ने शाल व श्रीफल भेंट कर सक्सेना का स्वागत किया। प्रो. हाशमी ने अपने द्वारा लिखित हिंदी गजल संग्रह” मामला पानी का” पुस्तक भी सक्सेना को भेंट की। इस अवसर पर सक्सेना के पुत्र शोभित सक्सेना भी उपस्थित थे।
अपने संस्मरण किए साझा
प्रो हाशमी और सेवानिवृत्ति आईजी श्री सक्सेना ने एक दूसरे के साथ संस्मरण साझा करते हुए पुराने दिनों को याद किया। सक्सेना रतलाम में कुछ समय के लिए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में काम कर चुके हैं। इस समय प्रोफेसर हाशमी भी इसी कॉलेज में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
एएसपी रहने के दौरान घनिष्ठता हुई
सक्सेना ने चर्चा में बताया कि रतलाम कॉलेज में करीब 1 माह प्रोफेसर के रूप में काम करने के दौरान उनका चयन पुलिस सेवा में हुआ और 1993 में एएसपी के रूप रतलाम आए तब प्रो हाशमी से और ज्यादा घनिष्ठता हुई। तब से लगाकर आज तक जीवंत संपर्क में है। सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) श्री सक्सेना रतलाम में एसपी व डीआईजी के पद पर भी पदस्थ रह चुके है।