पुलिस कार्रवाई : अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार
⚫ मुखबिर से सूचना मिलने पर हुई कार्रवाई
⚫ एमडी ड्रग्स है 40000 की
⚫ न्यायालय में पेश कर लिया दोनों को रिमांड पर
हरमुद्दा
रतलाम, 14 सितंबर। अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने जिस व्यक्ति से ड्रग्स खरीदा है, वह भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी । मुखबिर से सूचना मिलने पर करमदी तरफ से गुलाबशाह की दरगाह वाले रास्ते से रतलाम आने की तैयारी में थे इसके पहले ही पुलिस ने मथुरी रतलाम तिराहा पर नाकाबन्दी की।
बिना नंबर की मोटरसाइकिल से आ रहे थे ड्रग्स तस्कर
ग्राम करमदी तरफ से एक बिना नम्बर की मोटर सायकल पर दो व्यक्ति आ रहे थे जिन्हें रोका और पूछताछ की। मोटर सायकल चालक हयात एहमद पिता जमील एहमद उम्र 29 साल निवासी वावडी के पास अशोक नगर रतलाम को पकड़ा। पीछे बेठे व्यक्ति असलम पिता मोहम्मद शरीफ कुरैशी उम्र 21 साल निवासी 41 हाट रोड नयापुरा रतलाम को पकड़ा।
जींस की जेब में निकला ड्रग्स
वाहन चालक हयात को चैक करते उसकी जींस पेन्ट के दाहिनी जैब मे से मटमेला सफेद रंग का पावडरनुमा एमडी मादक पदार्थ पाया गया। असलम को चैक करते उसकी जींस पेन्ट के बांयी जैब मे से मटमेला सफेद रंग का पावडरनुमा एमडी मादक पदार्थ किया। दोनो से मटमेला सफेद रंग का पावडरनुमा एम.डी. मादक पदार्थ जप्त कर कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों से की जा रही है पूछताछ
विवेचना के दौरान आरोपी हयात एहमद एवं असलम कुरैशी से मादक पदार्थ किससे खरीदने के बारे में पूछने पर आदिल निवासी हसनपालिया से खरीदना बताया, जिसकी तलाशी जारी है। दोनों को न्यायालय मैं पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पूछताछ की जाएगी।
पुलिस ने किया यह जब्त
पुलिस ने कार्रवाई में 4.00 ग्राम एमडी ड्रग करीबन 40,000/- हजार रुपए है।, एक बिना नम्बर की आर-15 मोटर साईकिल लाल रंग की 1,50,000/- हजार रुपये कुल किमत 1,90,000/- हजार रुपए है।
इनकी सराहनीय भूमिका
तस्कर को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह जादोन, संदीपसिंह भदोरिया, सुधीरसिह, संजयसिंह कुशवाह, संजय सोनावा की भूमिका सराहनीय रही।