बड़ी कारवाई : रतलाम जिले से देशद्रोही को किया गिरफ्तार, एनआईए की टीम को सौंपा

आलोट क्षेत्र से गिरफ्तार किया संदिग्ध व्यक्ति को

संदिग्ध के पास से मिला सीम कार्ड्स, एक काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), एक चाकू

रांची में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कनेक्शन रतलाम का

हरमुद्दा
रतलाम, 14 सितंबर। देशद्रोही गतिविधियों में सुन संलिप्त एक युवक राहुल सैन को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को एनआईए को सुपुर्द कर दिया है। उसके कब्जे से देशद्रोही वस्तुएं बरामद की गई है। रांची में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के संपर्क में था। पुलिस तू पूछताछ में अन्य जानकारी मिलेगी।

एसपी राहुल कुमार लोढा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए रांची द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त फहजान अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। उसने पूछताछ करने पर रतलाम जिले के व्यक्ति से सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्शन मिलने पर एनआईए रांची द्वारा रतलाम पुलिस से संपर्क किया गया।

एसपी ने दिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश

गिरफ्तार करने पहुंचा पुलिस दल

रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए, एटीएस और थाना आलोट की संयुक्त टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम द्वारा गुरुवार सुबह आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति राहुल पिता बाबूलाल सैन उम्र 23 साल निवासी खजुरी देवड़ा जिला रतलाम को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से मिला यह सब कुछ

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध व्यक्ति के पास से कुछ सीम कार्ड्स, एक काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), एक चाकू, एक नंबर लिखा हुआ कागज मिला है। रतलाम पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। रतलाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की ट्रांसिट रिमांड लेने में मदद कर विधिवत एनआईए की टीम के सुपुर्द किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

देशद्रोही व्यक्ति को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एनआईए अभिषेक, थाना प्रभारी आलोट निरीक्षक दिनेश कुमार, उप निरीक्षक जोरावर सिंह, एएसआई अशोक चौहान, आरक्षक अंकित काला, महेंद्र सिंह, शुभम भाटी, अनिता जाटव, शिशुपाल सिंह (NIA), एएसआई शिवकुमार द्विवेदी, आर सीताराम तांडेकर की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *