सामाजिक सरोकार : इंजीनियर्स डे के उपलक्ष में दिव्य दर्शन भवन में होगी परिचर्चा
⚫ वैज्ञानिक अभियंता प्रभाग के बैनर तले आयोजन
⚫ वर्क लाइफ बैलेंस पर होगी परिचर्चा
⚫ इंजीनियर का किया जाएगा सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 14 सितंबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक अभियंता प्रभाग के द्वारा 15 सितंबर को “इंजीनियर्स डे” के अवसर पर डोंगरे नगर स्थित दिव्य दर्शन भवन अनुभूति सभागृह में प्रातः 8:30 बजे एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। परिचर्चा का विषय “वर्क लाइफ बैलेंस” है।
यह जानकारी देते हुए सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्थान के 20 प्रभागों में एक प्रभाग इंजीनियर साइंटिस्ट प्रभाग है जिसके द्वारा शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर किसी भी क्षेत्र में कार्य करने वाले इंजीनियर का सम्मान किया जाएगा। आयोजकों ने आयोजन में शामिल होने का आह्वान आमजन से किया है।