ऐसी रही चेतावनी : रेड अलर्ट में मिली राहत, सोमवार को रतलाम, मंदसौर, धार झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर के लिए येलो अलर्ट, देश के अधिकांश राज्यों में राहत का ग्रीन झोन

जिले में हुई औसत बारिश 2 इंच से भी कम

रतलाम में 40 मिमी बरसे बादल

सर्वाधिक बरसे मेघराज बाजना में 116 मिली मीटर

हरमुद्दा
सोमवार /रतलाम, 18 सितंबर। प्रदेश के मौसम विभाग ने रतलाम सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए 17 सितंबर का रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें 8 इंच से अधिक भारी से भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई थी, मगर रतलाम जिले के लिए रेड अलर्ट राहत वाला रहा। अब मौसम विभाग ने 18 सितंबर का दिन रतलाम, मंदसौर, धार झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर को येलो अलर्ट में रखा है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों को राहत वाले ग्रीन जॉन में रखा है। रतलाम शहर में सुबह 8:25 पर बादलों की ओट से सूर्य का आगमन हुआ। लोगों को धूप के दर्शन हो गए।

मौसम विभाग ने 17 सितंबर के लिए रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार और इंदौर जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया था। इन जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी थी। इन जिलों में 8 इंच से अधिक बारिश की संभावना व्यक्ति की थी। मगर रतलाम जिले में रेड अलर्ट राहत वाला रहा।

रेड अलर्ट में हुई इतनी बारिश

मौसम विभाग की रेड अलर्ट की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है। सोमवार को सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान जिले में औसत बारिश 47.63 मिमी दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक बारिश बाजना क्षेत्र में 116 मिमी हुई है वहीं सबसे कम आलोट क्षेत्र में 8 मिमी बारिश हुई है। जिले में अब तक लगभग 50 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।

आमजन हुए परेशान

शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई बारिश के दौर में पिछले तीन दिनों में लोग काफी परेशान हो गए। खासकर ग्रहणियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। धूप नहीं निकलने के कारण कपड़े सुखाने में दिक्कत हुई। 2 दिन की छुट्टी के चलते सभी घर में कैद हो गए। इधर जिला प्रशासन ने भी आमजन से आह्वान किया था कि वह जल वाले पर्यटक स्थल की ओर न जाए। इसलिए भी लोग अनहोनी की घटना के चलते घर में ही रहे। इस दौरान व्यापार व्यवसाय भी प्रभावित रहा। सोमवार सुबह आसमान पर बादलों की ओट से सूरज का आना जाना चला रहा। कभी धूप कभी छांव की स्थिति कई बार बनती रही। इसके चलते आम जनों में राहत नजर आई।

यह जिले सोमवार को रहेंगे येलो अलर्ट में

मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश के बड़वानी, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, रतलाम और मंदसौर में हल्की भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। इस दौरान दो से चार इंच तक बारिश हो सकती है।

झंझावात और गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी

इसी तरह प्रदेश के उज्जैन, आगर, इंदौर, खरगोन, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नीमच, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में झंझावात और गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *