आत्महत्या : प्रसिद्ध संगीतकार और प्रसिद्ध अभिनेता की बेटी की संदिग्ध स्थिति में मौत

⚫ कक्षा 12वीं की विद्यार्थी थी मीरा

⚫ रूम में मिली बेसुध, तत्काल ले गए हॉस्पिटल

हरमुद्दा
चेन्नई 19 सितंबर। तमिल इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और संगीतकार विजय एंटनी की बेटी मीरा का निधन हो गया है। मीरा की मंगलवार, 19 सितंबर की सुबह चेन्नई में आत्महत्या से मृत्यु हुई है। वह 16 साल की थीं। वह सुबह तीन बजे परिवार के चेन्नई स्थित घर में मृत पाई गई और उसे अस्पताल ले जाया गया।

संगीतकार और अभिनेता विजय की बेटी मीरा के निधन की खबर आधीरात के बाद करीब 3 बजे आई थी। जब विजय अपनी बेटी के कमरे में गए, तो उन्होंने मीरा को संदिग्ध स्थिति में बेसुध अवस्था में पाया, जिसके बाद तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया।

रेस्ट इन पीस मेरा

मीरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विजय प्रभु ने लिखा, इस शॉकिंग न्यूज के साथ सुबह हुई। विजय एंटनी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। रेस्ट इन पीस मीरा।

तमिल सिनेमा का जाना-माना नाम विजय

संगीतकार एवं अभिनेता विजय एंटनी

विजय एंटनी काफी फेमस कंपोजर और एक्टर हैं। उन्होंने तमिल सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया है। विजय ने कई सालों तक बतौर कंपोजर काम किया है, इसके बाद उन्होंने निर्माता, एक्टर, लिरिसिस्ट, एडिटर, ऑडियो इंजिनियर और डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया। विजय की पत्नी फातिमा हैं। दोनों के दो बच्चे हैं।बड़ी बेटी मीरा और छोटी बेटी लारा हैं। विजय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रथथम के प्रमोशन में बिजी चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *