हत्या के बाद आक्रोश : युवक का शव रखकर थाने के सामने किया प्रदर्शन, आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग

मामला नामली के समीप पंचेड़ में आबिद की हत्या का

पुलिस की गिरफ्त से दूर है अभी आरोपी

अपुष्ट जानकारी के अनुसार अज्ञात सात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

हरमुद्दा
रतलाम, 19 सितंबर। सोमवार की रात को पंचेड़ में हुई युवक की हत्या के बाद मंगलवार को दोपहर में समाज जनों ने मामले में थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया।आक्रोशित लोगों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके मकान तोड़े जाएं।

आरोपी के मकान तोड़ने की मांग करते हुए समाजजन

उल्लेखनीय है कि सोमवार की शाम को पंचेड़ में एमपी ऑनलाइन की दुकान तरफ जा रहे हैं आबिद हुसैन पिता सुल्तान हुसैन को करीब 6 से 7 लोगों ने घेर कर चाकू से वार किए। हत्या के बाद सभी फरार हो गए। आबिद की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते स्थिति गंभीर हो गई। तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।

मृतक आबिद

मंगलवार को शव ले गए सीधे थाने

सोमवार को मंगलवार को पोस्टमार्टम के पश्चात युवक के शव को घर ले जाने के पहले थाने के बाहर काफी समय तक रखकर प्रदर्शन किया। समाज जनों की मांग थी कि आरोपियों के घर तोड़े जाएं । इस मामले में ज्ञापन भी दिया गया।

गिरफ्त से दूर आरोपी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के पकड़ से आरोपी अभी दूर है, उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *