प्रदेश में मंडी व्यापारियों की मांगें हुई पूरी, हड़ताल समाप्त की हुई घोषणा

मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

व्यापारियों ने मुख्यमंत्री और महासंघ अध्यक्ष का माना आभार

हरमुद्दा
भोपाल/रतलाम, 21 सितंबर। सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ की मांग पूरी होने पर खुशी का माहौल है सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया।

व्यापारी नीलेश बाफना ने हरमुद्दा बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मण्डी टैक्स 1% करने एवं निराश्रित शुल्क को यथावत 0.20% रखने की घोषणा की। साथ ही मण्डी गोदामों के लीज प्रकरणों को सन् 2005 के नियमों के अनुसार सुलझाने पर सहमति प्रदान की।

इनके सान्निध्य में हुई मुलाकात

इसके लिए व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल  एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय के सान्निध्य में मुलाकात की।

मांग पूरी होने पर हड़ताल समाप्त

मुंह मीठा कराते हुए व्यापारी

व्यापारियों की मांग पूरी होने पर महासंघ अध्यक्ष द्वारा प्रदेश की मंडियों की हड़ताल तत्काल समाप्त करने की घोषणा की गई।  मुख्यमंत्री द्वारा मांगे मान लेने पर व्यापारीयो मे खुशी की लहर दौड़ गई। सभी व्यापारी हाल मंडी प्रांगण में उपस्थित होकर एक दूसरे को बधाई दी । दी ग्रेन ऐण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोशियनन अध्यक्ष सुरेन्द्र चत्तर, अनाज दलहन तिलहन महासंघ के जिलाध्यक्ष एवं मंडी व्यापारी युवा संघ अध्यक्ष दिलीप मेहता ने मांगे पूरी होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री चौहान महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए सभी व्यापारी साथियों को बधाई दी।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर कांतिलाल चोपड़ा, वर्धमान बर्डिया, डॉ. बी एल मेहता, मनोज जैन, अखिलेश नाहर, हितेश मेहता, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, संजय जैन, राजेश धुपिया, अमित मेहता, अभिषेक धुत, मनीष चोपड़ा, अर्पित बाफना, पवन दवे, पवन पावैचा, राजेश राठौर, पवन माहेश्वरी, भगवती लाल राठौर राघव परवाल, गौरव परवाल, मनीष मेहता, महेश शर्मा आदि व्यापारी भाई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *