भक्तन की बावड़ी स्थित नवीकृत बजरंग व्यायामशाला का विधायक काश्यप ने किया उद्घाटन
हरमुद्दा
रतलाम 7 जुलाई। पहलवान स्व. सुरेन्द्र जायसवाल की जयंती पर भक्तन की बावड़ी स्थित नवीकृत बजरंग व्यायामशाला का विधायक चेतन्य काश्यप ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर व्यायामशाला के आधुनिकीकरण पर खुशी जताते हुए पहलवानों के लिए विधायक निधि से गद्दे देने की घोषणा की। श्री काश्यप ने भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिरों के जिर्णोद्धार पर भी जोर दिया।
पहलवानों को रतलाम का नाम रोशन करने की दी शुभकामनाएं
श्री काश्यप ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए नए स्वरूप में बजरंग व्यायामशाला के माध्यम से पहलवानों को रतलाम का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने 70 के दशक में अपने बचपन से जुड़े व्यायामशाला के संस्मरण भी सुनाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर पहलवानों को व्यायामशाला के नए स्वरूप की बधाई दी। इससे पूर्व अतिथियों ने बजरंग बली एवं स्व. सुरेन्द्र जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत व्यायामशाला संचालक रामसिंह पहलवान, जय पहलवान, अमित जायसवाल, अश्विन जायसवाल, भूरा भाई पहलवान ने किया।
यह थे मंचासिन
कार्यक्रम में दौलत पहलवान, जगदीश पहलवान, सलाम पहलवान, शरीफ चूहा पहलवान मंचासीन रहे।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पार्षद प्रेम उपाध्याय, अशोक यादव, रणजीतसिंह परिहार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोनू यादव, वीरेन्द्र वाफगांवकर, वैभव जाट, राजीव रावत, मुन्ना गवली, उस्ताद पहलवान, नत्था पहलवान, पप्पु मेहता, अजीत यादव, चन्दर गवली व रवि जौहरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनय पण्ड्या ने किया। आभार संदीप शर्मा भाईजी ने माना।