सामाजिक सरोकार : बोहरा समाज ने मनाई ईद मिलादुन्नबी, दिया जल बचाने और स्वच्छता का संदेश, रूफ हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का किया आह्वान 

झक्क सफेद पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए समाजजन, बच्चों के चेहरे पर नजर आई खुशियां

शहर के विभिन्न मार्गों  से तय समय पर निकला चल समारोह, हुआ समापन

तिरंगा ध्वज लिए चल रहे थे समाज प्रवक्ता सलीम आरिफ

बुरहानी गार्ड्स के सदस्य संभाले हुए थे पूरी व्यवस्था

हरमुद्दा
रतलाम, 24 सितंबर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रविवार को सुबह बोहरा समाज द्वारा संदेश मूलक चल  समारोह सादगी पूर्ण तरीके से सलीके  के साथ निकल गया। चल समारोह मुख्य संदेश सही था कि जल बचाएं। घर घर पर रूफ हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएं। सेहत से सरोकार  रखने वाले अस्पताल की झांकी भी अपना प्रभाव भी बिखेर  रही थी। बुरहानी गार्ड्स  के सदस्य पूरी व्यवस्था को संभाले हुए थे। तय समय पर चल समारोह शुरू हुआ और  समापन हुआ।

रविवार को बोहरा समुदाय ने ईद मिलादुन्नबी पर्व उत्साह से मनाया। जुलूस के आगे-आगे घुड़सवार झंडे थामे थे जिसमें मुख्य आकर्षण समाज के प्रवक्ता सलीम आरिफ रहे जो तिरंगा थामकर चल रहे थे। बग्गी में सवार छोटे-छोटे बच्चे भी खुशी-खुशी जुलूस में शामिल हुए। समाज का बैंड पूरे रास्ते वादन करते हुआ चल रहा था। दाऊदी बोहरा समाज के जुलूस में सैयदना साहब के संदेशों पर आधारित स्वच्छता अभियान की झांकी भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। सभी जल बचाने का संदेश दे रहे थे। छत का पानी जमीन में ले जाने के जतन करने का आह्वान किया। सेहत से सरोकार के तहत समाज द्वारा बुरहानी हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है, उसको भी झांकी के रूप में दर्शाया गया।

यह थे मुख्य रूप से शामिल

इस मुबारक मौके पर आमिल साहब डाक्टर इलियास भाई साहब नजमी की अगुवाई में चांदनीचौक बोहरा बाखल से जुलूस निकला। शेख सैफुद्दीन भाई सादड़ी वाला, शेख अली असगर भाई रामपुरा वाला, शेख मुदर भाई रौनक मुख्य रूप से शामिल थे। चल समारोह में  झक्क सफेद पारंपरिक परिधानों में समाजजनों ने बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस मौके पर बुरहानी गार्ड की ओर से आमिल साहब डाक्टर इलियास भाई नजमी का सम्मान किया। 

इन मार्गों से निकला चल समारोह

बोहरा बाखल से शुरू हुआ चल समारोह चांदनी चौक तोपखाना, गणेशदेवरी, डालुमोदी बाजार, घांसबाजार होता हुआ भरावा की कुई स्थित छोटा बोहरा बाखल पर पहुंचा, जहां समापन हुआ। बुरहानी गार्ड्स  के सदस्य पूरी व्यवस्था को संभाले हुए थे। यातायात व्यवस्था नियंत्रित करते हुए चल समारोह निकाला, ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *