रिमझिम बारिश : आकाश में ओंस छाई, मानसून की लगभग विदाई, रतलाम, उज्जैन, इंदौर सहित प्रदेश के तीन दर्जन जिलों में येलो अलर्ट
⚫ वर्तमान में दो मौसम प्रणाली सक्रिय
⚫ 15 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट
⚫ रतलाम जिले में 50 इंच बारिश दर्ज
हरमुद्दा
रविवार, 24 सितंबर। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार दो मौसमी प्रणालियों सक्रिय है जिनके माध्यम से प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। रतलाम के आकाश में रविवार को सुबह ओंस छाई हुई थी जो की संकेत दे रही है कि आप मानसून की लगभग विदाई होने वाली है। शहर में पिछले दो दिनों से खंड-खंड कर बारिश हो रही है। उसमें भी कहीं रिमझिम फुहारें तो कभी तेज बौछारें तरबतर कर रही हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं रतलाम सहित करीब तीन दर्जन जिलों में येलो अलर्ट के तहत बारिश की चेतावनी की है
भाद्रपद शुक्ल पक्ष के कुछ दिन और बचे हैं। फिर आश्विन माह शुरू होगा। ऐसे में मानसून की चाल भी बदल गई है। फिर भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वर्तमान में दो मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैंं। नतीजतन 24 सितंबर को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में एक बार फिर झमाझम बारिश की संभावना है। जिस तरह मानसून ने आमद थी, उसी तरह विदा भी होगी। अरे यार को सुबह रतलाम के आसमान में काफी ढूंढ छवि थी। वातावरण में पानी की नमी थी।
जिले में 50 इंच बारिश दर्ज
जिले की पांच तहसीलों में एक से लेकर 8 मिली मीटर बारीक दर्ज हुई है वहीं तीन तहसीलों में बारिश नहीं हुई औसत रूप से 2.88 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष आज दिनांक तक 1137.09 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई थी जबकि इस बार 1261.88 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है। गत वर्ष के मुकाबले करीब 5 इंच बारिश अधिक है। रतलाम शहर में अब तक 48 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। जिले में औसत रूप से 50 इंच बारिश दर्ज हुई है। खास बात यह भी है कि जिले के जावरा, आलोट और पिपलोदा क्षेत्र में गत वर्ष के मुकाबले बारिश कम हुई है। आलोट में 5 इंच तो जावरा में करीब 8 इंच बारिश कम हुई है। पिपलोदा में 8 मिलीमीटर बारिश कम हुई।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, खंडवा, सीहोर, भोपाल, झाबुआ और धार में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली, सागर, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, राजगढ़, आगर मालवा, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, देवास, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, मंदसौर और नीमच के साथ अलीराजपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.