विधानसभा चुनाव : भाजपा की दूसरी सूची हुई जारी, इंदौर, सीधी, सतना, थांदला, सैलाना सहित 39 सीटों के उम्मीदवार तय, कैलाश विजयवर्गीय, अंतर सिंह पटेल, संगीता चारेल, इमरती देवी के नाम पर लगी मोहर

सूची में दिग्गज के अलावा हारे हुए प्रत्याशियों के भी नाम शामिल

39 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

हरमुद्दा

दिल्ली/भोपाल, 25 सितंबर। साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सूची में दिग्गज उम्मीदवारों के अलावा हारे हुए प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में सांसद और केंद्रीय मंत्री भी विधायक बनने के लिए किस्मत आजमाएंगे।

13 सितंबर को हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव जैसे मध्य प्रदेश के बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए थे। उस समय 65 में से 39 नाम पर सहमति बन गई थी। 25 सितंबर को 39 भाजपा प्रत्याशियों की सूची राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुई है।

रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट की उम्मीदवार संगीता चारेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *