वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रोजगार अवसर : विशेष प्लेसमेंट कैम्पस 29 को, 700 पदों पर होगी भर्ती -

रोजगार अवसर : विशेष प्लेसमेंट कैम्पस 29 को, 700 पदों पर होगी भर्ती

1 min read

⚫ महिला और पुरुष दोनों को मिलेगा अवसर

3 साल के बाद होंगे परमानेंट

हरमुद्दा
रतलाम, 26 सितंबर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयशर मोटर्स देवास के लिए अप्रेंटिसशिप पदो की भर्ती के लिए विशेष प्लेसमेंट कैम्पस का आयोजन दिवसीय प्लेसमेंट कैम्पस का आयोजन 29 सितम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न व्यवसायों फिटर, मशीनिस्ट, टर्नर, ग्राइंड़र, सीएनसी-सीओई, डीजल मैकेनिक, ट्रेक्टर मैकेनिक तथा मैकेनिक ट्रेड्स एवं मैकेनिकल डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 700 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।

प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था यू.पी.एस. अहिरवार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप के दौरान आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 10500 रुपए स्टायपेंट एवं अटेंडेंस बोनस 500 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 12500 स्टायपेंट तथा अटेंडेंस बोनस 500 दिया जाएगा। आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को एक वर्ष सफलतापूर्वक अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत कम्पनी 3 वर्ष की मैकेनिकल ब्रांच में डिप्लोमा की ट्रेनिंग (स्टायपेंट के साथ) करवाएगी तथा 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद कार्य के आधार पर कम्पनी परमानेंट जाब हेतु चयनित करेगी।

दोनों का अवसर

उक्त कैम्पस में युवक व युवतियां दोनों शामिल हो सकते हैं। युवतियों का चयन मशीन आपरेटर के पद हेतु किया जाएगा। आवेदक की उम्र 18 से 24 वर्ष होना अनिवार्य है। 3 वर्ष का मैकेनिकल डिप्लोमा उत्तीर्ण आवेदकों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी। कैम्पस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन लिंक पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं। 29 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे आईटीआई रतलाम में उपस्थित होकर कैम्पस में भाग ले सकते हैं। आयोजन के दिन आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लेकर उपस्थित हों। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागियों को कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *