धर्म संस्कृति : ईद मिलादुन्नबी का चल समारोह निकलेगा 4 घंटे तक, मार्ग हुए तय, श्री कालिका माता मंदिर क्षेत्र में होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
⚫ पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई शांति समिति की बैठक
⚫ सुबह 8 बजे शुरू होगा चल समारोह और 12 बजे समापन
⚫ त्योहार शांति पूर्वक मनाने का आह्वान
हरमुद्दा
रतलाम 25 सितंबर। शहर में ईद मिलादुन्नबी का चल समारोह 28 सितंबर को 4 घंटे तक निकाला जाएगा। इसके लिए मार्ग तय कर दिए गए हैं ताकि आमजन को परेशानी ना हो।। इसी दिन श्री गणेश प्रतिमा स्थापना का विसर्जन भी किया जाएगा। इनके भी चल समारोह निकलेंगे। श्री कालिका माता मंदिर परिसर में प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इसलिए मार्ग परिवर्तित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में शांति समिति की बैठक का आयोजन पुराने कंट्रोल रूम पर किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। समिति द्वारा सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने एवं चल समारोह भी शांतिपूर्वक निकालने का आह्वान किया गया।
यह मार्ग रहेगा चल समारोह का
ईद मिलादुन्नबी का चल समारोह सुबह 8 बजे आबकारी चौराहा से शुरू होगा, जो लोहार रोड, हरदेवलाला पिपली, तोपखाना, चांदनी चौक, कसारा बाजार, भरावा कुई, रंगरेज रोड, घास बाजार, खेरादी वास, डालुमोदी बाजार, पैलेस रोड, महलवाड़ा, सूरज पोर, मोचीपुरा चौराहा, नगर निगम, मेहंदीकुई, छत्रीपुल, थाना स्टेशन रोड, घोड़ा चौराहा, दो बत्ती चौराहा, न्यू रोड, लोकेंद्र टाकीज, शहर सराय, शहीद चौक, आबकारी चौराहा से होते हुए कसाई मंडी आएगा,, जहां पर समापन होगा।
इस कारण किया गया है मार्ग परिवर्तित
गणेश चतुर्दशी को श्री कालिका माता मन्दिर क्षेत्र में विसर्जन कार्यक्रम के कारण मार्ग परिवर्तित किया गया है। आगामी वर्ष से जुलूस अपने परंपरागत मार्ग से ही निकलेगा।
यह थे मौजूद
बैठक में शांति समिति सदस्यों इब्राहिम शेरानी, इमरान हुसैन, सलीम कुरैशी, सैयद उसदजेदी, काजी अफराज अली, मोहसिन खान, इमरान खोखर सहित 50 गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।