सामाजिक सरोकार : राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावना को साकार करती है आपदा में सेवा
⚫ प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर प्रेमलता गांधी ने कहा
⚫ स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस
⚫ आपदा में क्या करना चाहिए इसका दिया प्रशिक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 26 सितंबर। स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया। प्रभारी प्राचार्य प्रेमलता गांधी ने कहा कि आपदा में की गई मानव सेवा राष्ट्रीय सेवा योजना की मूल भावनाओं को साकार करती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किशोर डावर ने हरमुद्दा को बताया कि इस अवसर पर स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम प्लाटून कमांडर सुमित खरे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
73 विद्यार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण
शिविर में कलश यादव, महेश शर्मा, मोहित शर्मा, प्रेरणा लोदवाल, मनस्वी आदि 73 विद्यार्थियों को आपदा पूर्व एवं बाद में, प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदा में लाइफ जैकेट, प्लास्टिक की बोतल से बना बोटल राफ्ट जैकेट, टीन से बना कुप्पे का इंस्ट्रूमेंट, वुडन चींस, आरआरता, स्ट्रक्चर लेचिंग, डी टाइप स्ट्रक्चर लेचिंग, स्नैक कैचर, गला चौकिंग एवं सीपीआर पर टीम सैनिक अजय श्रीवास्तव, रवि खांदल, दिनेश डाबी, मनीष मेहरा, नेपाल भरावत, कालू ओहरि, जितेंद्र सोलंकी टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। श्री खरे ने कहा कि प्राकृतिक आपदा और मानव निर्मित आपदा से हम इस प्रशिक्षण द्वारा लोगों की मदद कर सकते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर दी जानकारी
पूर्व रासेयो आधिकारी प्रो.के.सी. नाहर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य बताएं। पूर्व रासेयो अधिकारी डॉ. लक्ष्मण परवल ने विशेष शिविरों के संबंध में बताया। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डाबर ने किया। आभार रासेयो अधिकारी प्रो. हर्षवर्धन मेहसन ने माना।