क्रिकेट सट्टा : क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा करने वाले दो आरोपी लखन और कुशाल धराए, अन्य के भी जुड़े रहने की संभावना

लाखों रुपए का मिला हिसाब

गिरफ्तार आरोपियों से की जा रही पूछताछ

हरमुद्दा
रतलाम, 13 अक्टूबर। क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा करने वाले दो आरोपियों के घर पर पुलिस ने दबिश दी। जहां पर लखन तिवारी ऑनलाइन सट्टा कर रहा था जबकि आईडी कुशल डोडिया के नाम से थी।  पुलिस ने दोनों को  गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लाखों रुपए का हिसाब मिला है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इससे जुड़े अन्य लोगों के शामिल होने के  खुलासा होने की संभावना है।

थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया और हाट की चौकी प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सखवाल नगर में लखन तिवारी पिता राधेश्याम तिवारी  क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी लखन को ऑनलाइन IDEA7777.com पर आईडी के माध्यम से सट्टा चलाते हुए पकड़ा।  आईडी के बारे पूछताछ करने पर बताया कि ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए आईडी कुशाल डोडिया पिता शिवराज सिंह निवासी विनोवा नगर द्वारा दी गई थी।

कब्जे से मिला मोबाइल और 10 लाख का हिसाब

आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किया गया है जिसमे ऑनलाइन सट्टा प्लेटफार्म तथा सट्टा का 10 लाख रुपए का हिसाब मिला है।

पूछताछ में  मिली अन्य व्यक्तियों की जानकारी भी

चौकी हाट रोड और थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा आरोपी लखन को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर सट्टे के लेन देन करने सम्बन्धी अन्य व्यक्तिओ के बारें में जानकारी मिली है। जिनको प्रकरण में आरोपी बनाया जाकर वैधानिक कार्रवाई  की जा रही है। आरोपी से  सट्टे के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस द्वारा सट्टा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *