बेटियों का जुनून : कश्मीर से शुरू यात्रा में साइकिल से बेटियां दे रही संदेश “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”, कन्याकुमारी में होगा समापन
⚫ एक बेटी राजस्थान की तो दूसरी उत्तराखंड की
⚫ 1750 किलोमीटर की यात्रा तय कर पहुंची दोनों रतलाम
⚫ 100 से 120 किलोमीटर प्रतिदिन चलती है साइकिल दोनों
⚫ हौसला अफजाई के लिए किया केशव स्पोर्ट्स पर किया सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 22 अक्टूबर। कश्मीर से शुरू हुई साइकिल यात्रा में बेटियां संदेश दे रही है “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” इस यात्रा का समापन कश्मीर में होगा। 1750 किलोमीटर की यात्रा तय कर राजस्थान और उत्तराखंड की दोनों बेटियां रतलाम पहुंची। याहां पर उनकी हौसला अफजाई के लिए केशव स्पोर्ट्स पर स्वागत अभिनंदन किया गया। दोनों बेटियों ने बताया कि वह प्रतिदिन 100 से 120 किलोमीटर तक साइकिल चलाती हैं।
जयेश राठौर ने हरमुद्दा को बताया कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूकता के लिए” दो बेटियां साइकिल यात्रा पर निकली है। राजस्थान के झुंझुनू जिले की रक्षिता चौधरी उम्र 9 वर्ष व सान्वी पुंडीर उम्र 8 साल उत्तराखंड के टिहरी से हैं। प्रतिदिन 100 से 120 किमी साइकिल चलाती है। कश्मीर से कन्याकुमारी साइकिल यात्रा 1750 किमी का सफर तय कर रतलाम पहुचीं। पूरी यात्रा 3700 किलोमीटर कश्मीर से कन्याकुमारी तक 37 दिनों में पूरी करेंगे
37 दिनों में 3700 किलोमीटर पर यात्रा होगी पूरी
दोनों बेटियों का केशव स्पोर्ट्स सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मनीष शर्मा, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक यतेंद्र भारद्वाज, कमलेश जोशी, बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रवीण गुप्ता, अभिषेक पटेल, सौरभ शर्मा, राहुल जाट, आनंद परमार, मुन्ना भाई , दशरथ प्रजापति, कैलाश पंड्या, अनेक गणमान्य व्यक्ति ने सम्मान किया। यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। ।