चेकिंग ने चौकाया : मध्य प्रदेश के रास्ते राजस्थान पहुंचा 14 करोड़ से अधिक का सोना चांदी, पुलिस की चौकसी पर संदेह

मध्य प्रदेश की चेक पोस्ट ने छोड़ा तो राजस्थान की चेक पोस्ट में पकड़ लिया डीपी ज्वेलर्स का सोना चांदी

तीन लोग गिरफ्तार

हरमुद्दा
बांसवाड़ा/रतलाम, 22 अक्टूबर। मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा पर बांसवाड़ा जिले के दानपुरा थाना क्षेत्र के बारीघाटा चेक पोस्ट पर चेंकिंग के दौरान एक बोलेरो वाहन में 14 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवर पाए गए थे । पुलिस ने जेवर सहित वाहन जब्त कर जीएसटी व आयकर विभाग को मामला जांच के लिए सौंपा है। जेवर रतलाम की डीपी ज्वेलर्स फर्म के बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस की चौकसी पर संदेह नजर आ रहा है कि आखिर मध्य प्रदेश की चेक पोस्ट से बिना चेकिंग करोड़ों का सोना चांदी कैसे निकल गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारीघाटा चेक पोस्ट पर शनिवार को चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश के रतलाम की तरफ से आ रहे बंद बाडी के पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 6622 को रुकवाया गया। वाहन के पीछे के गेट पर ताला लगा था। चालक शंकरलाल पुत्र जगन्नाथ वर्मा निवासी ब्यावरा जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश), विजयसिंह पुत्र चैन सिंह भाटी निवासी तुलसी नगर रतलाम व रजयपाल पुत्र मईकोलाल यादव निवासी ग्राम मनोहरपुर जिला उन्नाव (यूपी) सवार थे।

घूम के जा रहे थे कोटा

पूछताछ करने पर चालक ने रतलाम से बांसवाड़ा, उदयपुर होकर कोटा जाना बताया, जबकि रतलाम से कोटा दूसरे रास्ते से जाया जा सकता है। शंका होने पर चालक विजयसिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि वाहन में रतलाम की एक सोना-चांदी दुकान से उक्त सोने-चांदी के जेवर लेकर वह दुकान की अन्य ब्रांचों में देने के लिए बांसवाड़ा, उदयपुर व कोटा जा रहा है।

मध्य प्रदेश की पुलिस पर संदेह

इस मामले में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की पुलिस पर संदेह की सुई घूम रही है कि आखिर उसने चेक पोस्ट पर वहां ठीक ढंग से चेकिंग क्यों नहीं की या फिर यह हो सकता है कि उनकी चेकिंग में सेटिंग हो गई हो और छोड़ दिया गया हो।

17.931 किलो सोने के तथा 49.831 किलो चांदी के जेवर मिले

तीनों लोगों को दानपुर थाने लाने के बाद आयकर व जीएसटी विभाग को सूचना दी गई। आयकर व जीएसटी विभाग के अधिकारी थाने पर पहुंचे। इसके बाद वाहन के गेट पर लगे ताले खोलकर चेक किया तो वाहन में 17.931 किलो सोने के तथा 49.831 किलो चांदी के जेवर पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *