चुनाव गतिविधि : पूर्व गृह मंत्री श्री कोठारी के निवास पर रतलाम ग्रामीण उम्मीदवार डामर पहुंचे मिलने, पहनाया विजय होने का साफा

उम्मीदवार की घोषणा ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

भाजपा ने डामर को प्रत्याशी बनाकर क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का रख ध्यान : पूर्व मंत्री कोठारी

हरमुद्दा
रतलाम, 22 अक्टूबर। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में उल्लास का वातावरण बन गया। पूर्व विधायक मथुरालाल डामर के नाम की घोषणा के बाद ग्रामीण अंचल में कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर सरल स्वभाव के धनी श्री डामर पहुंचे, जहां श्री कोठारी ने उन्हें विजय होने का साफा पहनाया।

रतलाम ग्रामीण एवं शहर विधानसभा के अनेक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में श्री कोठारी के निवास पर पहुंचकर डामर का आत्मीय स्वागत किया गया। श्री कोठारी ने श्री डामर को साफा पहनाया और शाल श्रीफल भेंट किया।

भाजपा ने डामर को प्रत्याशी बनाकर क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का रख ध्यान : पूर्व मंत्री कोठारी

इस अवसर पर पूर्व मंत्री कोठारी ने कहा कि भाजपा ने पार्टी उम्मीदवार के रूप में मामथुरालाल  डामर का चयन करके
क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की भावना का ध्यान रखा है  कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है की क्षेत्र में भाजपा की जीत को सुनिश्चित कर  डामर को प्रचंड मत से विजय बनाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करे।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौटाला, जिला थोक उपभोक्ता भंडार के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़,  मुन्ना जोशी, राजेश मूणत, पिछड़ा मोर्चा के दिनेश राठौर, पूर्व पार्षद  गोपाल सोलंकी,  प्रकाश सांवरिया, राजेंद्र मौर्य, नीरज परमार,  महेंद्र भारकुंडिया, मेहरबान सिंह, अन्नु पहलवान, आदि ने स्वागत कर डामर को शुभ कामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *