ऐसा किया है परिवर्तित मार्ग : श्री रामरथ यात्रा निकलेगी शहर के प्रमुख मार्गो से, फिर होगा रावण दहन, यातायात विभाग की खास व्यवस्था, आमजन से आह्वान, जिस मार्ग से निकले श्री रामरथ यात्रा, उस मार्ग पर ना ले जाएं अपने दो और चार पहिया वाहन

दो स्थानों पर होगा रावण दहन

यह रहेगा तय मार्ग श्री राम रथ यात्रा का

भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

हरमुद्दा
रतलाम, 23 अक्टूबर। मंगलवार को शहर में दो स्थानों से श्री राम रथ यात्रा निकाली जाएगी और रावण दहन का कार्यक्रम होगा। इस दौरान शहर का यातायात परिवर्तित किया गया है। इसके साथ ही भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। यातायात विभाग की खास व्यवस्था के तहत आमजन से आह्वान किया है कि जिस मार्ग से श्री राम रथ यात्रा निकले, उस मार्ग पर अपने दो और चार पहिया वाहन ना ले जाएं। इसे कहते हैं यातायात विभाग का काम करने का नया तरीका। बाकी आपकी मर्जी है जिधर इच्छा हो उधर अपना वहां ले जाइए। हमने कोई ऐसा रास्ता आपके लिए नहीं बनाया है, जिस मार्ग से आप गंतव्य पर पहुंच जाएं।

श्री रामरथ यात्रा निकलेगी नगर निगम से

नगर निगम- से रामरथ यात्रा 5 बजे बजे प्रारंभ होगी, जो  महलवाडा, पैलेस रोड,  डालू मोदी बाजार, घासबाजार, चौमुखीपुल, नोलाईपुरा, गणेश देवरी, रानी जी मंदिर, शहर सराय, लोकेंद्र टाकिज, न्यूरोड, दोबत्ती चोराहा, घोडा चोराहा से स्टेशन रोड पुलिस थाने के सामने से होते हुए पोलोग्राउण्ड पहुंचेगी जहां पर श्री राम जी द्वारा रावण दहन किया जाएगा।

श्री राम मंदिर सज्जन मिल से भी निकलेगी श्री राम रथ यात्रा

श्री राममंदिर से श्री रामरथ यात्रा 6 बजे प्रारंभ होकर सज्जन मिल चोराहा, अलकापुरी चौराहा, साक्षी पेट्रोल पंप, होते हुए विधायक सभागृह बरवड़ पहुंचेगी जहां पर रावण दहन होगा।

मार्ग डायवर्जन एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था

श्री रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान संपूर्ण शहर में भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। श्री रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान यात्रा रूट पर समस्त प्रकार के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

यहां पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था

पोलोग्राउण्ड के बाहर दिवाकर आटो पार्ट्स के सामने एवं कांवेण्ट चोराहा बगीचे के पास समस्त दो पहिया वाहनो को पार्क किये जाएंगे।पोलोग्राउण्ड विजयादशमी (रावण दहन) में शामिल होने वाली भीड को देखते हुए दो बत्ती चौराहा से छतरीपुल एवं छतरी पुल से घोडा चौराह- दोबत्ती की ओर तथा कांवेण्ट तिराहे से पोलोग्राउण्ड जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। बरवड़ सभागृह विजयादशमी (रावण दहन) में शामिल होने वाली भीड़ को देखते हुए बरवड़ सभागृह के बाहर समस्त दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

असुविधा से बचे

रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा। शहर की आम जनता से यातायात पुलिस ने आह्वान किया है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *