चेकिंग में चांदी : सात रूंडा चौकी पर बस में चेकिंग के दौरान मिली डेढ़ क्विंटल से अधिक चांदी

तीन बोरी में ले जाई रही थी चांदी

121 किलो के मिले दस्तावेज

34 किलो के नहीं

हरमुद्दा
रतलाम 23 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के तहत जिले में वाहनों की चेकिंग सतत चल रही है। उसी के तहत सोमवार को सात रूंडा चौकी पर बस की चेकिंग के दौरान 1 क्विंटल से अधिक चांदी मिली है। चांदी को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र 219 की एस एस टी टीम द्वारा  सातरुण्डा चेक पोस्ट पर अपने रूटिन वाहन चैकिंग दौरान आज दोपहर में बस क्रमांक MP09FA9291 इंदौर से रतलाम आ रही बस को रोककर चैकिंग करते समय रामकुमार पिता खुबीराम परमार उम्र 25 वर्ष निवासी आगरा हाल मुकाम 22, मार्तण्ड चौक गुरूकृपा इंदौर से लगभग 155 किलो चांदी मिली।

चांदी की जब्त, की जा रही कार्रवाई

तीन सफेद थेलो में मिली चांदी की सामग्री के दस्तावेज मांगने पर संबंधित से केवल 121 किलो वजन के बिल पेश किए गए है। शेष 34 किलो के बिल पेश नही किए जाने पर एस एस टी टीम द्वारा विधिवत जब्त की गई है।  टीम द्वारा जब्त सामग्री कोषालय में जमा की जाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *