पुलिस की हत्थे चढ़ा चोर : शिवगढ़ पैलेस कचहरी में से पैतृक पलंग के चांदी के पाए चुराने वाला चोर आया पुलिस की गिरफ्त में
⚫ करीब 90000 कीमत की 2 किलो चांदी हुई जब्त
⚫ एसपी ने की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
हरमुद्दा
रतलाम, 24 अक्टूबर। 2 दिन पहले शिवगढ़ पैलेस कचहरी में से पैतृक पलंग के पाए से चांदी चुराने वाला पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। उसके कब्जे से करीब 2 किलो चांदी जब्त की है, जिसकी कीमत 90000 बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
शिवगढ़ थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने बताया कि 23 अक्टूबर को फरियादी मानवेन्द्रसिंह पिता स्व. उपेन्द्रसिंह राठोर उम्र 49 साल निवासी शिवगढ़ थाना द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिवगढ़ पैलेस कचहरी में पैतृक पलंग था जिसके पाए में चांदी की परत लगी थी। साफ सफाई के लिए कचहरी गया तो देखा कि पैतृक पलंग के पाए में लगी चांदी कोई चुरा कर ले गया है। जो कि करीबन दो किलो है और जिसका मूल्य 90 हजार रुपए हैं। थाना शिवगढ पर अपराध क्र 423/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टीम गठित कर की खोजबीन
रिपोर्ट के पश्चात चोर की तलाश करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही सुरपाल उर्फ सुरेश पिता राजु मईडा जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुंवरपाडा थाना शिवगढ जिला रतलाम से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चाँदी की परत (चद्दर) के 08 टुकडे वजनी 2 किलो कीमती -90,000 रुपए हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवगढ लीला सोलंकी, शंकरसिंह शक्तावत, सोबान सिंगाड, धीरेन्द्रसिंह सिसोदिया, विजयपालसिंह सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।