सनातन-संस्कृति और परंपरा : राजपूत समाज की 11 महिलाओं ने पहली बार एक साथ किया करवा चौथ का उद्यापन
⚫ राजपूत समाज के श्री चारभुजा नाथ मंदिर में हुआ विधि विधान के साथ पूजन
⚫ लंबी उम्र की हुई कामना, घुमर नृत्य की हुई प्रस्तुति
हरमुद्दा
रतलाम 1 नवंबर। अमृत सागर स्थित श्री चारभुजा मंदिर राजपूत समाज की महिला मंडल द्वारा पहली बार 11 महिलाओं द्वारा करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन किया गया। महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना की वही परंपरागत घुमर नृत्य कर सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुति दी गई। आयोजन में काफी संख्या में समाज जन मौजूद थे।
समाज के भारत सिंह सिसोदिया ने हरमुद्दा को बताया कि सामूहिक करवा चौथ व्रत उद्यापन कार्यक्रम में शाम को 7 बजे महिला मंडल की 11 महिलाओं द्वारा हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात चंद्रमा की पूजन कर अपने पति की लंबी आयु की कामना की गई।
इसी कड़ी में महिला मंडल द्वारा शानदार घूमर पर नृत्य का आयोजन किया गया। इसके पश्चात सेल्फी पॉइंट पर सभी महिलाओं द्वारा करवा चौथ की सेल्फी ली गई।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर महिला मंडल की सुनीता कुंवर सांखला, रामकुवर राठौर, कृष्णकांता सिसोदिया, निशा कुंवर सिसोदिया, रानु कुवर, राठौर राजकुवर चौहान, अनु कुंवर हारोड़, स्नेहलता हारोड़, सहित महिला मंडल के कई गणमान्य सदस्यगण मौजूद थे