यातायात व्यवस्था में बदलाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रतलाम में, 5 घंटे तक यातायात व्यवस्था रहेगी परिवर्तित

सभा स्थल से एक किलोमीटर की दूरी तक चारों तरफ रहेगा नो व्हीकल जोन

प्रधानमंत्री के आने से पहले और जाने के बाद तक परिवर्तित मार्ग की व्यवस्था रहेगी लागू

असुविधा से बचने के लिए परिवर्तित मार्ग का करें उपयोग

दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक यह व्यवस्था रहेगी लागू

हरमुद्दा
रतलाम, 3 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे अंजलि हवाई पट्टी के समीप अंजलि ग्राउंड में होने वाली सभा के मध्य नजर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है यह व्यवस्था 5 घंटे तक लागू रहेगी।

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी बंजली हवाई पट्टी के पास आयोजित आमसभा को सम्बोधित करेंगे। रतलाम आगमन एवं प्रस्थान के दौरान कार्यक्रम स्थल व ग्राम बंजली हवाई पट्टी के आसपास मुख्य मार्गो पर यातायात पुलिस रतलाम
द्वारा निम्नानुसार नो व्हीकल झोन, यातायात डायवर्शन एवं पार्किंग प्लान तैयार किया है।

⚫ मेडिकल कॉलेज बंजली तिराहे (फन्टा) से लेकर हवाई पट्टी (लगभग दूरी 1 कि.मी) तक नो व्हीकल झोन रहेगा जिसमे समस्त प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समस्त नागरिको से अपील है कि परिवर्तीत मार्ग का उपयोग करें।

⚫ जावरा, ताल एवं नामली की ओर से आमसभा हेतु आने वाले समस्त नागरिको के लिए पार्किंग P-13 व P-14 में व्यवस्था कि गई है जो कि नामली से पंचेड-पलसोडा होते हुए पार्किंग स्थान तक पहुचेंगे।

⚫ रतलाम शहर से सैलाना व बाँसवाडा की ओर जाने वाले समस्त वाहन सालाखेडी, जावरा अण्डर ब्रिज, प्रताप नगर पुलिया होकर फोरलेन मार्ग से होते हुए नामली पंचेड फंटा से ग्राम पंचेड ग्राम धामनोद होते हुए सैलाना,बासवाडा की ओर जाएंगे।

⚫ सैलाना, बाँसवाडा की ओर से रतलाम शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन धामनोद से नामली पंचेड फन्टा होते हुए फोरलेन मार्ग से जावरा अथवा सातरुण्डा की ओर जा सकेंगे।

⚫ नीमच जावरा की तरफ से आने वाले बसों का पंचेड नामली से सैलाना धामनोद की ओर डायवर्ट कर पलसोडा ग्राम की पार्किंग P-13 व निमंत्रण कालोनी की P-15 में पार्किंग व्यवस्था की गई है।

⚫ रावटी, शिवगढ, बाजना से आने वाले वाहनो की पार्किंग रमेश रेती गिट्टी प्लांट P-2 व P-3में पार्किंग व्यवस्था की गई है।

⚫ उज्जैन, इन्दौर, धार, झाबुआ की ओर से आने वाली बसों का रतलाम से सालाखेडी चौकी होते हुए सेजावता फंटा से बंजली फंटा की ओर लाकर एसएफ लाईन पार्किंग P-6, एसएफ लाईन के सामने पार्किंग P-5, सियाराम जिनिंग मिल पार्किंग P-9, माँ आशापुरा होटल पार्किंग P-07 व माँ आशापुरा होटल के सामने P-08 में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।

⚫ कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी चार पहिया व दो पहिया वाहन को परशुराम विहार पार्किंग P-1, P-4, P-7, P-,9, व P-11 में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
9.सैलाना तरफ से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी चार पहिया व दो पहिया वाहन को पार्किंग P-12 व P-14 में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।

⚫ VIP तथा पुलिस प्रशासन के वाहनों की पार्किंग P-1 में पार्किंग व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन व्यवस्ता लागू रहेगी। शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *