मिली सुविधा की सौगात : दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तक पहुंचे मतदान दल

मतदाता घर पर मतदान कर हुए प्रसन्न

निर्वाचन आयोग के नवाचार का किया स्वागत

हरमुद्दा
रतलाम 08 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र मतदान करने नहीं आ सकते हैं, उन्हें डाकमत पत्र के माध्यम से घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई है। मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए इस नवाचार का स्वागत किया तथा घर पर मतदान कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोग को धन्यवाद दिया।

इस सुविधा के मुताबिक रतलाम जिले की सभी 05 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं से मतदान कराने हेतु मतदान दल उनके घर पहुंचे। डाकमत पत्र से घर से मतदान करने की फार्म 12-डी में सहमति देने वाले इन मतदाताओं से मतदान कराने के लिए गठित चलित मतदान दलों में एक पीठासीन अधिकारी और एक मतदान अधिकारी क्रमांक एक शामिल रहा। इनके अलावा एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुरक्षाकर्मी, एक वीडियोग्राफर भी दल के साथ मौजूद था।

विधानसभा वार किया है मतदान दलों का गठन

उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण में 31, 220 रतलाम शहर में 475, 221 सैलाना में 37, 222 जावरा में 377 मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों का गठन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *