जल शक्ति अभियान: क्रियान्वयन के लिए बनेगी कार्ययोजना

हरमुद्दा
शाजापुर, 12 जुलाई। जलसंवर्धन एवं संग्रहण के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित जल-शक्ति अभियान के जिले में वृहद स्तर पर क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनायी जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत एवं भारत सरकार की ओर से नियुक्त जिला प्रभारी बबनी लाल तथा जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा के मध्य विचार-विमर्श हुआ।

जल संग्रहन व पौधा रोपण पर जोर
जल-शक्ति अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिले में जलसंवर्धन एवं वर्षाजल संग्रहण, पारंपरिक जलस्रोतों तथा अन्य जल संरचनाओं, तालाबों आदि के जीर्णोद्धार, नलकूपों के रिचार्ज तथा अपवर्जित जल के पुनः उपयोग, जलग्रहण मिशन कार्य, वृहद पैमाने पर पौधारोपण, खण्ड एवं जिला स्तर के लिए जल संग्रहण कार्ययोजना, कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से कृषकां को कम पानी की खेती के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मेलों का आयोजन, लोगां को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने और आमजनों एवं किसानों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

वाटरशेड सहित अन्य कार्यों को देखा श्रीमती बबनी लाल ने
जलसंवर्धन एवं संग्रहण के कार्य देखने के लिए आई भारत सरकार की प्रतिनिधि बबनीलाल ने भ्रमण कर शुजालपुर जनपद पंचायत के ग्राम रसलपुर तथा कालापीपल जनपद पंचायत के ग्राम कालापीपल एवं चायनी का भ्रमण कर जलसंवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा।

यह थे साथ
इस दौरान केन्द्रीय जल आयोग के अधीक्षण यंत्री एके पॉल, जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, जनपद पंचायत सीईओ शुजालपुर नितिन भट्ट, कालापीपल एसजी वर्मा, कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस. लाजरूस केरकट्टा, रसलपुर सरपंच मनोहरसिंह वाघेला सहित जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।

ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा दल का स्वागत

Screenshot_2019-07-12-19-20-33-260_com.google.android.gm
भारत सरकार से आए दल ने सर्वप्रथम रसलपुर में तालाब निर्माण तथा देवकरण पिता रामबक्श के खेत पर बने कपिलधारा कूप का अवलोकन किया। ग्राम रसरलपुर में पंचायत भवन प्रांगण में पौधारोपण करने के उपरांत ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दल ने प्रेरित भी किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा दल का स्वागत भी किया गया। इसके उपरांत कालापीपल ग्राम में रवि पिता प्रेमनारायण द्वारा एनआरईजीएस तथा उद्यानिकी विभाग के कन्वर्जेन्स से बनाए प्लॉस्टिक लाईनर तालाब एवं ग्राम चायनी वाटरशेड में किए गए कार्यों को देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *