ग्रुप ने रोपे पौधे, स्कूल के छात्रों ने ली जिम्मेदारी
हरमुद्दा
रतलाम,12 जुलाई। जैन सोशल ग्रुप यूथ एवं हिमालया इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण एवं वृक्ष संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे ग्रुप सदस्यों ने पौधरोपण किया। स्कूल के छात्रों ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।
हिमालया स्कूल के प्रिंसिपल, डायरेक्टर एवं विद्यार्थियों के साथ यूथ ग्रुप के सदस्यों ने पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए। नीम, पीपल, आम आदि विभिन्न प्रकार के पौधे रोपने के साथ उनके संरक्षण करने की जवाबदारी स्कूल के छात्रों द्वारा ली गई। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर सुनील डोरा, सुशील कोटवाले, प्रिंसिपल राकेश उपाध्याय, इको क्लब इंचार्ज सी बी चेत्तरी, यूथ ग्रुप से म.प्र. रीजन सचिव प्रितेश गादिया, पूर्व अध्यक्ष सौरव छाजेड़, अध्यक्ष अंकित जैन, सचिव विनीत पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष यतेंद्र मेहता, गर्वित रुनवाल आदि उपस्थित थे। यह जानकारी ग्रुप सचिव विनीत पीपाड़ा ने दी।