चुनाव जनसंपर्क : नामली क्षेत्र के 50 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

रतलाम ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को जिताने का लिया संकल्प

ग्रामीण क्षेत्रों में श्री डिंडोर को जन-जन का मिल रहा आशीर्वाद

हरमुद्दा
रतलाम, 14 नवंबर। रतलाम ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को ग्रामीणों का अपार स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। जनसंपर्क के दौरान लगातार बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं। चुनाव के ठीक तीन दिन पहले नामली क्षेत्र के 50 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम प्रत्याशी श्री डिंडोर को जिताने का संकल्प लिया। इस कारण बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।

श्री डिंडोर ने सभी का स्वागत कर कहा कि रतलाम ग्रामीण में पिछले 10 साल से भाजपा के विधायक रहे हैं लेकिन गांवों में आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। पिछले 18 साल के कुशासन को हमें मिलकर उखाड़ फेंकना है। घोषणावीर एवं भ्रष्टाचारी सरकार को खत्म करने का समय है। गरीब से गरीब तबका कांग्रेस के साथ खड़ा है। हम आपके आशीर्वाद से नया प्रदेश बनाने के साथ-साथ रतलाम ग्रामीण की दशा-दिशा बदलेंगे।


श्री डिंडोर ने बड़ोदा, नयापुरा, मेवासा, कांडरवासा, सिखेड़ी, भदवासा, नामली, चिकलिया, अंबोदिया, महू, रेन, सरवड़, गुलरीपाड़ा, रायणापाड़ा, जमुनिया, कुडाल, धराड़ गांवों में जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया। जगह-जगह फूलमालाओं व साफा बांधकरश्री डिंडोर का आत्मीय स्वागत किया। जेसीबी से फूलों की बारिश कर स्वागत किया। श्री डिंडोर ने ग्रामीणों का आशीर्वाद लेकर कहा कि आप सभी के विश्वास एवं साथ से हम बदलाव लाकर रहेंगे। आने वाली 17 नवंबर को हाथ के पंजे का बटन दबाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाए।

चार दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

नामली में जनसंपर्क के दौरान भारत जोड़ो यात्रा जिला समन्वयक बंटी डाबी के नेतृत्व में ईटावा खुर्द के राजेश कुमावत ईटावाखुर्द के साथ गांव बिंदिया खेड़ी एवं ईटावा के 50 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता को कांग्रेस की सदस्यता ली। वहीं नामली ब्लॉक से लक्ष्मण वडेल परिवार भी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होकर प्रत्याशी श्री डिंडोर को अपना जनसमर्थन दिया।

यह थे मौजूद

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा, रतलाम जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह गुड्डू बन्ना, नामली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री किशन सिंघाड़, नामली पार्षद तूफानसिंह सोनगरा, पूर्व सेवा सहकारी संस्था अध्यक्ष अशोक चौहान, प्रार्षद प्रतिनिधि बंटी डाबी, दिलीप जाट, बंशीलाल जी, पंकज राठौड़, कपिल कुमावत, गौरव राठौड़, दीपक तलोदियासंजय चौहान, दिलीप कुमावत, नागेश्वर शर्मा, रामचंद्र मेहता, पूर्व सरपंच जितेंद्र पांचाल, लाल डोडिया, कारू डोडिया, अनोखी डोडिया, नागेश्वर टेलर, भंवरलाल मेहता आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *