चहुं ओर मतदान का दौर : प्रदेश में हर आम और खास  कर रहे मतदान, मतदान के पश्चात कर रहे हैं आमजन से आह्वान

⚫ “हरमुद्दा डॉट कॉम” को फोटो भेज कर, कर रहे हैं लोगों को प्रेरित मतदान के लिए

⚫” हरमुद्दा” डॉट कॉम पर हो रहा है उनके फोटो का प्रसारण

हरमुद्दा
शुक्रवार 17 नवंबर। मध्य प्रदेश में चहुं ओर मतदान का दौर चल रहा है। मतदाता मतदान के पश्चात उंगली पर विजय तिलक दिखाकर अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य ने मतदान किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निशान लगवाते हुए साथ में है श्रीमती साधना सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान के पश्चात निशान दिखाते हुए

शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह और उमंग नजर आ रहा है। मतदान केंटो पर लंबी-लंबी कतारे नजर आ रही है तो कहीं छूट कर रूप से दो-कर दो चार मतदाता मतदान करने आ रहे हैं। शहर में भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने स लपरिवार मतदान किया वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने भी मतदान किया।

भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने परिवार सहित किया मतदान

भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने शुक्रवार को फ्रीगंज में उपभोक्ता थोक भंडार स्थिति मतदान केंद्र पर पहुंचकर परिवार के साथ मतदान किया। इस अवसर पर उनके साथ माताजी तेजकुंवरबाई काश्यप, पत्नी नीता काश्यप एवं पुत्र सिद्धार्थ काश्यप ने भी मतदान किया।

जावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेंद्र पांडेय ने सपत्निक किया मतदान
पूजा परसाई ने किया पहली बार मतदान
वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी ने परिवार सहित अपने मत का उपयोग किया
विशाल वर्मा व मिथिलेश वर्मा मतदान के बाद चिह्न दिखाते हुए
मतदान करने के पश्चात भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप परिवार के साथ
रतलाम में कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा
सैलाना में कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत पत्नी के साथ मतदान कर चिह्न दिखाते हुए
दीनदयाल नगर के मनीष यादव, परिवार मतदान के पश्चात खुशी जाहिर करते हुए
सिएटल ( अमेरिका) से आये गर्वितपाल सिंह चौधरी ने अपने पिता से.नि. डि. एस.पी. चौधरी प्रेमपालसिंह एंव माताजी के साथ रोटरी हॉल रतलाम में मतदान किया
माय डियर लगन शर्मा माता जी के साथ मतदान करके आए
व्यापारी अमृत कटारिया परिवार के साथ मतदान के पश्चात
एडवोकेट वीरेंद्र कुलकर्णी माता जी के साथ मतदान करके आए

फोटो सहयोग : राकेश पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *