चहुं ओर चल रहा, मतदान का दौर : 11:00 बजे तक रतलाम जिले में हुआ 33. 28% मतदान
⚫ शहर के बाहरी क्षेत्र में लग रही कतारे
⚫ फ्रीगंज के 174 मतदान केंद्र पर एक भी मतदाता नहीं
हरमुद्दा
रतलाम, 17 नवंबर। जिले में चारों ओर मतदान का दौर चल रहा है। सुबह-सुबह कार्य का समय होने के चलते पहले 2 घंटे में जिले में मतदान धीमी गति से चला। 9 से 11 के मध्य मतदान के प्रतिशत में एकदम उछाल आया और जिले में औसत मतदान 33.28 हुआ।
विधानसभा चुनाव को लेकर रतलाम शहर तथा जिले में मतदाताओं में 9 बजे बाद काफी उत्साह नजर आया। शहर के बाहरी क्षेत्र दीनदयाल नगर, बाजना बस स्टैंड, वेदव्यास कॉलोनी सूरज हाल मतदान केंद्र सहित अन्य मतदान क्षेत्र में लंबी-लंबी लाइन नजर आई। वहीं कई केंद्रों पर दो चार मतदाता ही नजर आए।
मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी कतारे लगी रही। फ्रीगंज के मतदान क्रमांक 174 पर 11.38 बजे एक भी मतदाता नजर नहीं आया मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार करते नजर आए।
जिले में क्या 9 से 11:00 तक हुए मतदान की स्थिति
रतलाम ग्रामीण में
⚫ 37. 37
रतलाम शहर
⚫ 26.48
सैलाना
⚫ 36.60
जावरा में
⚫ 32.40
आलोट
⚫ 33.88