चहुं ओर चल रहा, मतदान का दौर : 11:00 बजे तक रतलाम जिले में हुआ 33. 28% मतदान

शहर के बाहरी क्षेत्र में लग रही कतारे

फ्रीगंज के 174 मतदान केंद्र पर एक भी मतदाता नहीं

हरमुद्दा
रतलाम, 17 नवंबर। जिले में चारों ओर मतदान का दौर चल रहा है। सुबह-सुबह कार्य का समय होने के चलते पहले 2 घंटे में जिले में मतदान धीमी गति से चला। 9 से 11 के मध्य मतदान के प्रतिशत में एकदम उछाल आया और जिले में औसत मतदान 33.28 हुआ।

विधानसभा चुनाव को लेकर रतलाम शहर तथा जिले में मतदाताओं में 9 बजे बाद काफी उत्साह नजर आया। शहर के बाहरी क्षेत्र दीनदयाल नगर, बाजना बस स्टैंड, वेदव्यास कॉलोनी सूरज हाल मतदान केंद्र सहित अन्य मतदान क्षेत्र में लंबी-लंबी लाइन नजर आई। वहीं कई केंद्रों पर दो चार मतदाता ही नजर आए।

वेदव्यास कॉलोनी सूरज हाल पर कतार
काटजू नगर जैन स्कूल मतदान केंद्र पर मतदाता की लाइन
दीनदयाल नगर मतदान केंद्र पर लगी कतार

मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी कतारे लगी रही। फ्रीगंज के मतदान क्रमांक 174 पर 11.38 बजे एक भी मतदाता नजर नहीं आया मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार करते नजर आए।

जिले में क्या 9 से 11:00 तक हुए मतदान की स्थिति

रतलाम ग्रामीण में

37. 37

रतलाम शहर

26.48

सैलाना

36.60

जावरा में

32.40

आलोट

33.88

रतलाम के फ्रीगंज स्थित मतदान केंद्र पर कोई मतदाता नहीं
मतदाताओं का इंतजार करते हुए मतदान कर्मचारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *