चहुं ओर चल रहा, मतदान का दौरा : पहले 2 घंटे में चला धीमा मतदान, केंद्र पर लग रही कतार
⚫ मतदान कर्मी की बिगड़ी तबीयत, लाए अस्पताल
⚫ पहली बार किया मतदान, घूम रहे हैं सीना तान
⚫ जिले में औसत मतदान 14.27 फीसद
⚫ सबसे कम रतलाम तो सर्वाधिक रतलाम ग्रामीण में मतदान
हरमुद्दा
रतलाम, 17 नवंबर। जिले में चारों ओर मतदान का दौर चल रहा है। सुबह-सुबह कार्य का समय होने के चलते पहले 2 घंटे में जिले में मतदान धीमी गति से चला। पहले दान मतदान करने वालों में उत्साह नजर आया वह जैसे ही मतदान करके बाहर निकले तो उनका सीना गर्व से फूला हुआ नजर आया।
जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए 1295 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया चल रही है सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान का दौर शाम 6 बजे तक चलेगा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केदो पर मतदाताओं की कतारे लग रही है। मतदाताओं में उत्साह और उमंग नजर आ रहा है। हर उम्र के लोग मतदान करने जा रहे हैं वृद्ध जान भी सुबह-सुबह मतदान करके आ गए हैं। 84 वर्षीय वृद्ध डीपी चौधरी दंपत्ति पुत्र विवेक चौधरी के साथ मतदान करके आए। पहली बार मतदान करने पर मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। रतलाम शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 71 पर कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार चल रहा है।
हो रही गर्व की अनुभूति
ध्रुव जोशी, किंशुक व्यास, ईष्ट दशोत्तर ने बताया कि पहली बार मतदान किया है। बहुत अच्छा लग रहा है। मतदान के बाद उसे एक गर्व की अनुभूति हो रही है।
प्रथम 2 घंटे में जिले में हुए मतदान पर एक नजर
जावरा में
⚫ 13.25%
रतलाम ग्रामीण में
⚫ 17.4
रतलाम शहर
⚫ 10.21
सैलाना
⚫ 15.71
आलोट
⚫ 15.05
फ़ोटो : राकेश पोरवाल
इन सभी ने किया मतदान, कर रहे हैं आम जन से आह्वान