अग्नि परीक्षा शुरू : पंजा चाहिए या कमल, मतदाताओं ने शुरू कर दिया मतदान पर अमल
⚫ 230 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू
⚫ 2553 उम्मीदवार का भविष्य तय करेंगे मतदाता
⚫ कई मंत्री, सांसद और नेताओं का भविष्य दाव पर
हरमुद्दा
शुक्रवार 17 नवंबर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सुबह 7:00 मतदान शुरू हो गया। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। प्रदेश में मतदाताओं को पंजा चाहिए या कमल इसके लिए मतदाताओं ने मतदान करने पर अमल शुरू कर दिया है सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान का अधिकार मतदाताओं को दिया गया है।
शुक्रवार को सुबह 7:00 मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया। इस चुनाव में 2553 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदाताओं में जोश, जुनून और उत्साह के साथ मतदान करना शुरू कर दिया है।
जनता का फैसला होगा ईवीएम में दर्ज
मतदाताओं ने पिछली बार कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार को देखा है। उसी आधार पर मतदाता अपना फैसला ईवीएम में दर्ज करेंगे। इस बार जहां कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा तो वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी यह चुनाव अहम होगा।